रायपुर

रायपुर के 295 बैंकों एवं 85 एटीएम की पुलिस ने की चेकिंग
24-May-2022 8:10 PM
रायपुर के  295 बैंकों एवं 85 एटीएम की पुलिस ने की चेकिंग

बैंकों एवं एटीएम के सीसीटीवी कैमरा, फुटेज का स्टोरेज सिस्टम, अलार्म तथा बैंक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मई। 
एसएसपी  प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में आज जिले के कुल 295 बैंकों एवं 85 एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था के निरीक्षण एवं अवलोकन का सघन अभियान चलाया गया।

इससे पूर्व बीते  सितंबर में  यह  अभियान  चलाया गया था । जिले के समस्त बैंकों एवं एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तथा किए गए इंतजामों का निरीक्षण एवं अवलोकन करने समस्त थानों की पुलिस टीम बैंकों में पहुंची।

पुलिस टीम द्वारा बैंकों एवं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा उसके फुटेज के स्टोरेज सिस्टम को चेक किया गया ताकि किसी घटना के घटित होने पर फुटेज को तत्काल  प्राप्त किया जा सके बैंक परिसर में इमरजेंसी हेतु लगाए गए अलार्म सिस्टम तथा कम्युनिकेशन सिस्टम का भी पुलिस टीम द्वारा जायजा लिया गया। बैंक एवं एटीएम परिसर में आने जाने वाले ग्राहकों तथा बैंक परिसर के बाहर मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई।

खासकर बुजुर्गों तथा महिलाओं के समीप दिखने वाले ऐसे लोग जो कि सहयोग करने के बहाने इनके साथ धोखाधड़ी करते हैं उनकी भी चेकिंग की गई। बैंकों के गार्ड्स व प्रवेश द्वारों का भी सुरक्षा की दृष्टि से अवलोकन किया गया इस संबंध में सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा बैंकों की सुरक्षा तंत्र की मजबूती तथा उसे बढ़ाने के उपायों को बैंक प्रबंधन से चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news