सरगुजा

नाबालिग से रेप, दंपत्ति ने मिलकर की हत्या, रायगढ़ से गिरफ्तार
24-May-2022 8:49 PM
नाबालिग से रेप, दंपत्ति ने मिलकर की हत्या, रायगढ़ से गिरफ्तार

  2 दिन पहले मिली थी लाश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,  24 मई।
मणिपुर चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर 2 दिन पहले मिली नाबालिग की लाश के मामले में सरगुजा पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि दंपत्ति और नाबालिग तीनों सुबह मजदूरी का काम करने के लिए निकले थे। रात में घटनास्थल पर ही पति-पत्नी ने शराब का सेवन किया। इस दौरान आरोपी युवक ने नाबालिग से रेप किया। इसमें उक्त युवक की पत्नी ने भी पूरा साथ दिया। रेप के बाद दोनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि चौकी मणिपुर में 22 मई की दोपहर चौकी के समीप खेत में एक नाबालिग बालिका का नग्न अवस्था में शव मिलने की सूचना पर घटना की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची थी। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध के त्वरित निराकरण हेतु तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी के निर्देशन अति, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। तत्काल आरोपी को पकडऩे हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु जिले के फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड एवं फिगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।

मृतका की शिनाख्तगी हो जाने पर आरोपी की घर पकड़ हेतु विशेष टीम छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में रवाना किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा कराये जाने निर्देशित किया गया। पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी की पता तलाश हेतु सायबर सेल की भी मदद ली गई एवं उसके बैंक डिटेल भी निकलवाए गए। संदेही आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा रायगढ़ से पकडऩे में सफलता मिली, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी रेशम लाल राठिया तथा उसकी पत्नी सीमा राठिया स्थाई निवास बकासमा उपदपुर, धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ मणिपुर क्षेत्र के चेउरपारा में मृतका के रिश्तेदार के घर किराए पर रहते थे और मृतका के साथ एक ही जगह पर काम किया करते थे। घटना दिनांक के दिन आरोपी रेसम ने पीडि़ता के साथ गलत संबंध बनाने को कहा जो पीडि़ता के मना करने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन गलत संबंध बनाया।

पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने परिजन व सहेलियों को बताने की बात कही, तब आरोपी और उसकी पत्नी सीमा के द्वारा मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक चाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अलरिक लकड़ा, , ओ. पी. यादव ,सरफराज फिरदोसी, सउनि भूपेश सिंह, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, प्र. आर. पन्ना लाल, सुधीर सिंह, आर. अनुज जायसवाल, जितेश साहू, विरेन्द्र पैकरा, विकाश सिंह, अमित विश्वकर्मा, बृजेश राय, सोनू फिरदौसी, अतुल सिंह, जयदीप सिंह, अमृत सिंह, , सुयश पैकरा, लालदेव सिंह, अतुल शर्मा, चंचलेश के साथ जिला रायगढ़ सायबर सेल का सक्रिय योगदान रहा।

घटना के बाद हो गए थे फरार
इस घटना के बाद आरोपी दंपत्ति देर रात अपने किराए के मकान में पहुंचे और जरूरी सामान लेकर स्कूटी से ही फरार हो गए थे। पुलिस को चकमा देने के लिए वे लोग कई शहर में घूमे और बाद में रायगढ़ पहुंचकर वहां किराए का मकान तलाश कर रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news