रायपुर

झीरम की शहादत को किया नमन
25-May-2022 6:29 PM
झीरम की शहादत को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मई
झीरम श्रद्धांजलि दिवस 25 मई के अवसर पर मंत्रालय, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सहित मंत्रालय परिसर में संचालित हो रहे भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर के कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर नक्सली हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षा बल के जवानों सहित अन्य नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को शांति के टापू के रूप में विकसित करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव दीपक कुमार अग्रवाल, नियंत्रक हरबंश मिरी, डॉ. रूपल पुरोहित एवं डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन सचिवालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में दो मिनट का मौन रखकर झीरम घाटी सहित अन्य नक्सल घटनाओं में दी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने  झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि शहीदों की शहादत आंदोलनकारियों को संबल प्रदान करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news