सरगुजा

डायल 112 वाहन में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
25-May-2022 8:38 PM
डायल 112 वाहन में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मई।
प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने डायल 112 वाहन में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हंै।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के कटिण्दा निवासी 27 वर्षीय गीता दास पति कमलेश दास को देर शाम लगभग 7 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। प्रसव पीड़ा शुरू होने उपरांत गर्भवती के परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन फोन किया, परंतु संपर्क नहीं हो पाया। जब 102 महतारी एक्सप्रेस से संपर्क हुआ तो वाहन की बैटरी खराब होने वह गाड़ी स्टार्ट होने पर ही देर से वाहन उपलब्ध होने की बात कही।

गर्भवती के परिजनों के द्वारा डायल 112 वाहन को फोन किया गया। सूचना पाकर तत्काल डायल 112 के आरक्षक राकेश यादव वाहन चालक हर्ष मानिकपुरी तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को वाहन में परिजनों सहित लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास पहुंचे, तबी महिला को दर्द ज्यादा होने लगा और शिशु का सर बाहर आ गया, तत्काल 112 के आरक्षक राकेश यादव ने स्टाफ नर्सों को बुलाया।

स्टाफ नर्स नेहा भगत और ज्योति ठाकुर वाहन के पास पहुंचे और 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस मारको ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसूता के परिजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news