महासमुन्द

मुनगासेर, गुडेलाभांठा व जोबाकला मे बनेगा सीसी रोड, सामुदायिक भवन व रंगमंच
26-May-2022 4:21 PM
मुनगासेर, गुडेलाभांठा व जोबाकला मे बनेगा सीसी रोड, सामुदायिक भवन व रंगमंच

संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मई।
झलप क्षेत्र के ग्राम मुनगासेर, गुडेलाभांठा व जोबाकला में सीसी रोड, सामुदायिक भवन व रंगमंच बनेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
बुधवार को ग्राम मुनगासेर, गुडेलाभांठा व जोबाकला में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद सदस्य हेमन्त डडसेना, सीटू सलूजा, ढेलू निषाद, सोनू राज,  राजू दीवान, राजा गंभीर, सचिन गायकवाड़, ईश्वर यादव, माणिक साहू, कीर्ति कोसरिया मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शहर के साथ-साथ गांवों में भी प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता में रही है। इसी को ध्यान में रखकर विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति कराई जा रही है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल क्षेत्र के विकास में फंड देने में कोई कमी नहीं कर रही है। भूपेश सरकार गांव की विकास की ओर आगे बढ़ रही है। गांव के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत 3 वर्ष में प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच शत्रुघन चेलक, आसमती दीवान, कौशिल्या पटेल, गोपाल पटेल, भुवन यादव, पवन दीवान, भुवनेश्वर पटेल, हलधर दीवान, पीला दाऊ, भोलाराम, पंचबाई, तोष दीवान, देवसिंग दीवान, गणेश राम पटेल, दाऊलाल दीवान, परमानंद पटेल, रिखीराम दीवान, घनाराम दीवान आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news