रायगढ़

अवैध संबंध, महिला की हत्या कर शव जलाया, दंपत्ति गिरफ्तार
27-May-2022 4:47 PM
अवैध संबंध, महिला की हत्या कर शव जलाया, दंपत्ति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई।
महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद सबूत मिटाने का प्रयास करने के मामले में तमनार पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दांदरी में जला हुआ शव मिलने की सूचना पर आज एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी तमनार जी.पी. बंजारे द्वारा डॉक्टर की टीम ले जाकर मौके पर शव शिनाख्तगी, पंचनामा, पोस्ट मार्टम कराया गया। मृतिका की शिनाख्तगी ग्राम दांदरी की आशा उरांव पति रामू उरांव उम्र 32 वर्ष  के रूप में हुई। मृतिका का पति, गांव के सरपंच व कुछ लोग दबी जुबान से गांव छोटेलाल उरांव व उसकी पत्नी आसमति उरांव मिलकर आशा उरांव की हत्या कर शव को जलाना कह रहे थे जिस पर एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा तत्काल पुलिस टीम को दोनों संदेशों की पतासाजी कर हिरासत में लेने का निर्देश दिए, पुलिस टीम द्वारा दोनों की पतासाजी किया गया।
छोटेलाल उरांव गिरफ्तारी के भय से जंगल भाग गया था जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना लायी, आरोपी की पत्नी को महिला स्टाफ द्वारा हिरासत में लेकर थाना लाया गया है।

पूछताछ पर दोनों दोनों पति-पत्नी बताएं कि छोटेलाल उरांव से आशा उरांव के अनैतिक संबंधों के कारण 22 मई की रात आशा से झगड़ा मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर दफन कर दिए थे और पकड़े जाने के डर से वापस 25 मई को घर से फावड़ा और स्टोव से डीजल निकालकर शव को जलाना बताये। आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व स्टोव की जब्ती किया गया है।

घटना के संबंध में 25 मई की  रात्रि थाना प्रभारी तमनार को ग्राम पंचायत आमाघाट के सरपंच प्रेम सागर राठिया द्वारा सूचना दिया गया और थाने में मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया गया कि दांदरी मोहल्ले में रहने वाले रामू उरांव की पत्नी आशा उरांव अपने 3 बच्चों को छोडक़र पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल उरांव के साथ पिछले लगभग 8-9 माह से रह रही थी । छोटेलाल उरांव विवाहित है उसकी पत्नी आसमति के दो बच्चे हैं, आशा भी उनके साथ रहती थी। आशा उरांव अपने पूर्व पति रामू से फोन पर बातें करती थी बिना बताए घर से चली जाती थी। 22 मई की रात में लगभग 2 बजे आशा उरांव को छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति समझा-बुझाकर चंद्रपुर से गांव दांदरी लाए थे जिसे रात में छोटेलाल और उसकी पत्नी समझा रहे थे , उनका झगड़ा विवाद हुआ था। गांव के कुछ लोग छोटेलाल और उसकी पत्नी आसमति को घर के पीछे नाला तरफ देखे थे और 25 मई को भी दोनों पति पत्नी नाला गढ्ढा तरफ गड्ढा खोदकर शव को आग जलाकर बस्ती तरफ लौटकर आते देखे हैं।

हिरासत में लिये गये छोटेलाल उरांव (32 साल) और उसकी पत्नी आसमति (25 साल) ने बताया  कि चंन्द्रपुर से आशा उरांव को घर वापस लाने के बाद आशा को समझाये तो उदंडता से बातें कर रही थी जिसे दोंनों पति पत्नी लात, घुसा से मारपीट किये जिससे आशा उरांव बेहोश हो गई थी जिसका गला दबाकर हत्या कर दिए और घर के एक टावेल से लपेट कर घर के पीछे कुछ दूर ले जाकर एक गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबा दिए। आशा को ले जाते गांव के कुछ लोग देखे थे जिसके बाद से गांव में चर्चा थी कि आशा लापता है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
25 मई को पकड़े जाने के डर से घर से फावड़ा और स्टोव से डीजल निकालकर नाला गढ्ढा तरफ गड्ढा खोदकर शव को पास रखे सूखी लकडिय़ों से जलाकर बस्ती तरफ लौट आए गांव के कुछ लोग शव जलाते हुए देखें और जाकर गांव के सरपंच को बता दिए । दोनों आरोपियों को हत्या और अपराध छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है जिन्हें कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा। एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जीपी बंजारे तथा हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news