रायगढ़

यादव महा संघ ने 10वीं के दो टॉपर छात्रों का किया सम्मान
26-May-2024 11:03 PM
यादव महा संघ ने 10वीं के दो टॉपर छात्रों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 मई। छ. ग. प्रगतिशील यादव महा संघ रायगढ़ यूनिट की बैठक गत दिनों आयोजित की गई।

बैठक के दरमियान जिले के दो स्वजातीय छात्र दिग्विजय यादव 98.6 फीसदी तथा आर्यन यादव 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर  जिले में द्वितीय एवं तृतीय स्थान 10वी बोर्ड परीक्षा में प्राप्त कर समाज का मान एवं गौरव बढ़ाए हैं। महासंघ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

महा संघ के सदस्यों ने बताया कि यादव महा संघ आने वाले समय में स्व जाति टॉपर छात्रों को  इसी तरह सम्मानित  कर प्रोत्साहित करेंगे। आने वाले जन्माष्टमी ,गोवर्धन पूजा, रामनवमी  आदि त्याहरों को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है ताकि हमारी पुरानी परम्परा को जीवंत कर सकें ।

 महा संघ की बैठक में  गोरख नाथ  यादव, इंजी. एस डी यादव, अधिवक्ता एम. डी. यादव, सीएमओ शिव कुमार यादव,दीपक यादव, जय किशन यादव,विजय यादव, रामेश्वर यादव, हीरा लाल यादव, दिनेश कुमार राय,रामाधार यादव, पप्पु यादव,दिलीप यादव, जोगेंदर यादव,नागेश्वर यादव, सुशील यादव, नगेन्द्र यादव,मनोज यादव, उमेश यादव, बीरबल यादव, आर बालाजी यादव,श्रीमती आशारानी यादव, श्रीमती कमलेश यादव,स्नेहा राय,रीना राय, आशा यादव, दीपक कुमार यादव, आभा यादव, आशीष यादव,भास्कर यादव इन सभी की बैठक में भागीदारी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news