रायगढ़

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की सीएम का पुतला फूंका
26-May-2024 11:02 PM
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की सीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  26 मई। भाजपा ओबीसी मोर्चा  ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिला मुख्यालय रायगढ़ में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला रायगढ़ के महामंत्री मनोरंजन साहू ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए केवल धर्म के आधार पर अयोग्य लोगों को पिछड़ा वर्ग का लाभ प्रदान किया। माननीय उच्च न्यायालय कोलकाता ने ममता बनर्जी के इस फैसले को अवैध ठहराते हुए सन 2010 से अवैधानिक रूप से ओबीसी का लाभ देने के इस कृत्य को रद्द कर दिया। ममता बनर्जी ने माननीय न्यायालय के फैसले को मानने से इन्कार करते हुए देश के समस्त पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है।

आगे कहा कि जब भी पिछड़ा वर्ग के हितों पर आंच आएगी, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सदैव डटकर खड़ी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news