रायगढ़

अवैध शराब बिक्री, 3 बंदी
30-May-2024 4:32 PM
अवैध शराब बिक्री, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 मई। मनुवापाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 3 आरोपियों से 47 लीटर महुआ शराब जब्त किया।

थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को ग्राम मनुवापाली में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर थाने की स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाकर मंगलवार की शाम मनुवापाली में तीन स्थानों पर शराब रेड कार्रवाई किया गया जिसमें आरोपी-सुरेश सूर्यवंशी, उजली सेठ और शीला सेठ को अवैध बिक्री के लिए शराब रखे पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश सुर्यवंशी (40) से 15 लीटर महुआ शराब, उजली सेठ (40) से 12 लीटर महुआ शराब तथा एक महिला से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।

तीनों कार्रवाई में आरोपियों से कुल 47 लीटर महुआ शराब कीमती 4,700 रूपये की जब्ती की गई है, तीनों पर अलग-अलग धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news