रायगढ़

सोशल मीडिया पर दोस्ती, नाबालिग को भगा ले गया यूपी, गिरफ्तार
31-May-2024 7:02 PM
सोशल मीडिया पर दोस्ती, नाबालिग को भगा ले गया यूपी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई।
रायगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बालिका फन ऐप के जरिये एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ती है और उसकी पहचान यूपी के एक युवक से होती है। जिसके बाद युवक द्वारा बालिका को शादी का झांसा देकर यूपी भगा ले गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बालिका को बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र से 18 मई से लापता बालिका को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाकर वापस रायगढ़ लाया गया है। इस मामले में 19 मई को बालिका के चचेरे भाई ने जूटमिल थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उसकी बहन 18 मई को घर से स्कूल फॉर्म भरने जा रही हूं कहकर निकली और घर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला। 

सहेलियों से भी हुई पूछताछ
इस मामले की शिकायत के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई, इस दौरान बालिका की सहेलियों से भी जूटमिल पुलिस ने पूछताछ भी की। 

सोशल मीडिया से मिला क्लू
बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की गई। जिसमें पता चला कि बालिका प्रयागराज जिले के करछना थाना निवासी संदेही युवक अजीत कुमार निषाद के निरंतर संपर्क में थी। जिसके बाद जूटमिल थाने से एक टीम बालिका को लेने उत्तरप्रदेश रवाना हुई। जहां बालिका को संदेही युवक अमित कुमार निषाद के मकान से बरामद कर रायगढ़ लाया गया।

फन ऐप के जरिये युवक से हुआ परिचय
पूछताछ के दौरान बालिका ने बताया कि उसने एक फन ऐप डाउनलोड किया था, उस फन ऐप के जरिए वो एक व्हाट्सएप चैट ग्रुप में जुड़ी जिसमें कई लडक़े लड़कियां जुड़े थे। उसी ग्रुप में अजीत निषाद भी था, चैटिंग के दौरान दोनों अपना नंबर शेयर कर एक-दूसरे से बात करने लगे।

शादी का प्रलोभन देकर बुलाया गांव
बालिका से जान पहचान होने के बाद अजीत ने लडक़ी को शादी का प्रलोभन देकर अपने गांव बुलाया जिसके बहकावे में आकर 18 मई को बालिका बस से वाराणसी तक गई, वाराणसी से अजीत उसे अपने घर ले गया और अपने मकान में रखकर रेप किया। 

युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बालिका और आरोपी का मेडिकल कराकर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(ढ) आईपीसी 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी अजीत कुमार निषाद (23)निवासी लोहंडी खालेकापुर थाना करछना जिला प्रयागराज (यूपी) को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news