रायगढ़

गुंजन के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
31-May-2024 7:39 PM
 गुंजन के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नदी में संदिग्ध अवस्था में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 मई। जिस केलो नदी में नहाकार 11 साल की गुंजन ने अपने स्वजनों के साथ छठी माई की पूजा की थी उसी केलो नदी में 6 महीने बाद उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला।

बुधवार की सुबह बेलादुला के पाईप घाट के समीप कुछ लोग नदी किनारे बैठे थे। रह-रहकर चीत्कार और सभी की नम आंखे पूरे मोहल्लेवाले और आने-जाने वालों को भी द्रवित कर रहे थे। ये सभी गुंजन के स्वजन हैं जिसका शव 3 दिन पहले यहीं पर मिला था। बुधवार को उसके स्वजनों ने अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्णकर नदी तट पर आए थे, जहां मां आशा सिंह जो खुद कैंसर का इलाज करवा रहीं है अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पाने के लिए खुद को कोस रही थीं पिता नीरज कभी खुद को संभालते तो कभी पत्नी को। वो यह मानने को तैयार ही नहीं है कि उनकी बेटी की मौत हुई है, वह हत्या की आशंका जता रहे हैं जिसके संदर्भ में वह चक्रधर नगर थाना प्रभारी से निवेदन कर चुके हैं।

परिजनों ने बताया कि गुंजन आखिर बेलादुला कैसे पहुंच गई, उसे अगर नहाना होता जूटमिल से लगे केलो नदी के कई तट और घाट है। गुंजन को नदी में नहाने का शौक भी नहीं था। वह सुबह उठती थी फूल तोडक़र वापस आ जाती। उन्होंने बताया कि गुंजन के घर समीप असमाजिक तत्वों का हमेशा डेरा लगा रहता है और जिस जगह गुंजन का शव मिला है, वहां की भी हालत ऐसी ही है। परिजन गुंजन के साथ किसी अनिष्ट की शंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस इस पूरे मामले को पानी में डूबने से हुई मौत मान रही है।

बेलादुला का मरीन ड्राईव असमाजिक तत्वों का गढ़

जिस जगह गुंजन का शव मिला है वह पूरे क्षेत्र में बदनाम रहा है। सूरज ढलने के बाद से उगने तक वहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमघट लगा रहता है। गंजेड़ी, शराबियों के अलावे जुआ देर रात तक चलता है। 26 मई की सुबह गुंजन का शव मिला था उसके पहले देर रात इसी जगह काफी हंगामा हुआ था। असमाजिक तत्वों ने सुबह तक पूरा मोहल्ला सर पर उठा रखा था। कई घरों के बाहर दस्तक देने की आवाज भी आई। मोहल्लावालों ने बताया कि पुलिस ने 5-6 लोगों को उसी दिन उठाकर ले गई थी जिसे चक्रधनर नगर पुलिस ने सिरे से नकार दिया।

घर से अकेले निकली थी गुंजन

चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने बताया कि गीता सिंह उर्फ गुंजन की मौत प्रथम दृष्ट्या पानी में डूबने से लगती है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आनी भी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है। गुंजन के घर के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। गुरुवार दोपहर तक यह स्पष्ट हुआ है कि गुंजन अपने घर से अकेले निकली थी और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह रजा मेडिकल स्टोर तक अकेले दिखी थी। अभी और सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news