रायगढ़

फेसबुक पर दोस्ती, लिए लाखों, फोटो फैलाने की धमकी दे रेप
29-May-2024 4:24 PM
फेसबुक पर दोस्ती, लिए लाखों, फोटो फैलाने की धमकी दे रेप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 मई।
रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये विवाहित महिला से पहले दोस्ती कर उसका विश्वास जीतते हुए पैसे का लेनदेन करने के बाद उसका अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कोतरा रोड क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन कपड़े का व्यापार किया जाता है। वर्ष 2021 में उसका सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये भिलाई के स्ट्रीट 09 सेक्टर 02 निवासी ज्ञानेश प्रताप सिंह आ. संजय कुमार सिंह के साथ परिचय हुआ था। जिसके बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने धीरे धीरे ऑनलाईन व्यापार के नाम पर महिला से मित्रता बढ़ाई और रायगढ़ आना जाना प्रारंभ कर दिया।

पीडि़त महिला ने बताया कि पहले वह उसके झांसे को समझ नहीं पाई और धीरे-धीरे उसके जाल में फंसती चली गई। ज्ञानेश द्वारा उधारी में पैसा देने के लिये दबाव डालने लगा। इस दौरान आरोपी ने महिला से वर्ष 2021 से वर्ष 2024 में बीच 20 से 22 लाख रुपये छलपूर्वक ले लिया तथा 3 लाख 50 हजार रुपये सीडीएम के माध्यम से भेजा गया है। इसके अलावा शेष राशि नगद एवं कियोस्क शाखा से भेजा गया है।  

आरोपी द्वारा महिला का विश्वास जीतने के लिए कुछ राशि वापस भी किया गया था, परंतु महिला को अपने चंगुल में फंसाने के बाद उसके द्वारा 20 से 22 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उक्त राशि में महिला के अनुसार उधार में लेकर आरोपी को दी गई है। इतना ही नहीं महिला जब ज्ञानेश को रकम देने में असक्षम हो गई, तब उसके द्वारा महिला का वाहन जबरदस्ती लेकर चला गया है और अपने कब्जे में रखा है, महिला के अनुसार उसका  दो क्रेडिट कार्ड भी ज्ञानेश अपने पास रखा है जिसके सम्पूर्ण राशि का उपयोग उसके द्वारा किया जा चुका है। 
 
पीडि़त महिला ने बताया कि जब भी ज्ञानेश प्रताप सिंह रायगढ आता था वह  होटल मे रुकता था, जहां उसने महिला की सहमति के बिना एक-दो बार महिला का अपने साथ फोटो खिंच लिया था। इसके बाद उपरोक्त फोटो को अपने मोबाईल नंबर ’’ के माध्यम से महिला के मोबाइल में भेजते हुए  धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने की बात कही गई और बात नही मानने पर उपरोक्त फोटो को  पति को दिखाकर  वैवाहिक जीवन बर्बाद करने को धमकी दी गई।  

महिला ने बताया कि वैवाहिक जीवन बर्बाद होने से बचाने के लिए उसने ज्ञानेश की बात मान ली। ज्ञानेश प्रताप सिंह जबरन उसके सहमति के बिना उसका शारीरिक शोषण करता था तथा अंतरंग पलो की फोटो खिंचता था। इस दौरान महिला के मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था।

महिला ने अपने शिकायत में बताया है कि वह ज्ञानेश के शोषण से परेशान हो गई,और सारी बातें अपने पति को बताते हुए थाने मे रिपोर्ट कराने का विचार कर रहे थे। इसी बीच 25 मई  को आईपीएल में सट्टा खेलने के नाम पर ज्ञानेश द्वारा पुन: रकम की मांग की गई। उक्त रकम नहीं देने पर अंतरंग फोटो को वायरल करने की धमकी भी दी गई। साथ ही पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी भी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news