रायगढ़

एसपी ने किया एनएच 49 पर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण
26-May-2024 2:58 PM
एसपी ने किया एनएच 49 पर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मई।
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक रायगढ़  दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा नेशनल हाईवे 49 पर रायगढ़ से खरसिया तक चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले तीन साल में एनएच 49 पर रायगढ़-खरसिया के बीच हुए सडक़ हादसों की बारीकी से समीक्षा कर आज स्वयं ब्लैक स्पॉट की समीक्षा करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर एनएच 49 के सभी ब्लैक स्पॉट पर हादसों के कारणों की समीक्षा किए तद्उपरांत ऐसे स्थान जहां सांकेतक व रंबल स्ट्रिप की आवश्यकता प्रतीत हुई चिन्हिांकित किये गये तथा हादसों की समीक्षा कर नये ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया गया है। 

उन्होंने दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा को पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट और एनएच अथॉरिटी के साथ साझा रूप से आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को मार्ग पर ओव्हर लोड, ओव्हर स्पीड व ड्रिंक एवं ड्राइव तथा मालवाहक वाहनों पर सवारी लाने वालों पर नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सडक़ दुर्घटनों में कमी लाने यातायात पुलिस निरंतर प्रयासरत है। शासकीय व गैर शासकी एजेंसियों के साथ मिलकर यातायात पुलिस समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक़ों पर आवश्यक सुधार कार्य कराया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news