रायगढ़

केलो नदी में बालिका की लाश मिली
27-May-2024 4:51 PM
केलो नदी में बालिका की लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मई। रविवार की सुबह केलो नदी में एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खर्राघाट के पास केलो नदी में रविवार की सुबह नदी में एक अज्ञात बालिका का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन सोशल मीडिया में बालिका का फोटो वायरल होते ही मृतका की शिनाख्त कबीर चौक निवासी नीरज सिंह की छोटी बेटी के रूप में हुई। जो कि अपनी पत्नी का इलाज कराने मुंबई गए हुए थे।

केलो नदी में बालिका की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि जिस जगह बच्ची की लाश मिली है वहां पानी की गहराई 8 से 10 फीट है, संभवत: नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से बालिका की मौत हो गई होगी। 

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि खर्राघाट केलो नदी में एक बालिका का शव मिला है। मृतका कबीर चौक की रहने वाली है। बालिका रोजाना 4 से 5 बजे फूल लेने के लिये आसपास जाया करती थी। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मौत पर उठ रहे सवाल

बताया जा रहा है कि मृतका कबीर चौक की रहने वाली है जो कि प्रतिदिन सुबह 5 बजे आसपास फूल लेने जाया करती थी, बालिका रविवार की सुबह कबीर चौक से पैदल खर्राघाट तक कैसे पहुंच गई। यह भी बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे के करीब खर्राघाट के कुछ घरों में अंजान शख्स ने दस्तक दी थी लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिससे इस मामले में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

खर्राघाट केलो नदी में नाबालिग बच्ची की लाश मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस घटना स्थल के आसपास के अलावा बालिका के घर के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि बालिका किसके साथ घटना स्थल तक पहुंची थी और किस तरह यह घटना घटित हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news