रायगढ़

चरित्र शंका पर पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या
29-May-2024 9:01 PM
चरित्र शंका पर पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या

कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 मई। चरित्र शंका पर पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा। घटना कापू के ग्राम डगभौना की है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगभैना (टेलरपारा) में महिला की संदेहास्पद मौत की सूचना थाना प्रभारी कापू को मिली तत्काल थाना प्रभारी कापू अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव के राम कुमार कोरवा (45) ने बताया कि उसका चचेरा भाई रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता कोरवा के साथ डंडे से मारपीट, हत्या कर फरार है।

कापू पुलिस की टीम ने गांव में आरोपी रतिया कोरवा की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राम कुमार कोरवा ने बताया कि इसका चचेरा भाई रतिया कोरवा ने करीब 12 साल पहले अपने सगे छोटे भाई डेमू राम  कोरवा की हत्या कर जेल गया था, जिसमें सजा काट कर करीब 02 साल पहले घर वापस आया। घर आने के बाद से रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता पर चरित्र शंका कर हमेशा झगड़ा लड़ाई करता था।

26 मई को गांव में रतिया कोरवा की सगे भतीजी की शादी थी, शादी में रतिया कोरवा और ललिता कोरवा दोनों नहीं गये घर पर थे। इसी दरम्यान रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता पर चरित्र शंका करते हुए घर में रखे बहंगा और डंडे से ललिता को मारपीट किया जिससे उसकी मौत हो गई है। रिपोर्ट पर आरोपी रतिया कोरवा के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी कायम कर आरोपी रतिया कोरवा (40)को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जांच कार्रवाई के लिये कापू पहुंचे डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा आरोपी को घटनास्थल लेकर क्राईम सीन रीक्रिएशन कराया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त कारी लकड़ी का बहंगा एवं सराई लकड़ी का डंडा व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जब्ती की गई है। आरोपी को हत्या के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news