रायगढ़

डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, आधे दर्जन से अधिक घायल
28-May-2024 3:47 PM
डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, आधे दर्जन से अधिक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 मई। रायगढ़ जिले की घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह यात्री बस पलटने की घटना में आधे दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायगढ़ बस स्टैण्ड से अंबिकापुर जाने के लिये निकली दुर्गा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 8670 सुबह करीब 5 बजे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रीडीपा के पास पहुंची ही थी कि रेलवे ओवरब्रिज के पास डिवाईडर से टकराकर बीच सडक़ में पलट गई। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार गूंज गई। इस दौरान यात्री बस में एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जिसमें से 08 लोगों को चोट आई है जिसमें गंभीर चोट लगने की वजह से एक को रायगढ़ रिफर किये जाने की बात कही जा रही है।

नींद पूरी नहीं होने की वजह से हुई घटना

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस द्वारा घायलों को घरघोड़ा को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक की नींद पूरी नही होनें की वजह से यह घटना घटित हुई है। बस में सवार यात्रियों ने यह भी बताया कि बस चालक बीच रास्ते में नींद पूरी नही होनें की वजह से चाय भी पीया था।

पहले भी हो चुकी है घटना

स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले ही इसी जगह पर एक अन्य यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हो गए थे और तीन यात्री बस से छिटककर रेलवे ट्रक में गिरकर गंभीर रूप से चोटल हो गए थे।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस

इस दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और बस बीच सडक़ में पलट जाने के बाद इस मार्ग में आवागमन बाधित हो गया था। कुछ देर बाद हाईड्रा की मदद से बस को बीच सडक़ से हटाया गया तब जाकर इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news