रायगढ़

सिख समाज के पांचवें गुरु अरजन देव की याद में राहगीरों को पिलाया पानी
27-May-2024 2:48 PM
सिख समाज के पांचवें गुरु अरजन देव की याद में राहगीरों को पिलाया पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मई। गुरूसिंघ सभा रायगढ़ द्वारा अपने पांचवें गुरु अरजन देव की याद में प्रतिवर्ष मई माह से जून तक राहगीरों को इस भीषण गर्मी में मीठा जल (शरबत) पीला कर उन्हें राहत प्रदान करते हैं, जिससे राहगीर भी रुककर इस मीठे जल (गुरुप्रसाद) को पीकर अपना जीवन धन्य करते हैं। इस कार्य में सिख समाज के छोटे बच्चे, बड़े, महिलाएं सहित अनेक सेवादार लगे रहते हैं जो राहगीरों को मीठा शरबत पिलाते हैं। उल्लेखनीय है कि सिख धर्म के पांचवें गुरु अरजन देव को मुगल बादशाह जहांगीर द्वारा 1606 में अपनी गुरु वाणी बदलने के लिए काफी प्रयास किया।

 लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया जिससे क्रोधित होकर बादशाह ने उन्हें गर्म रेत की कढ़ाई में बैठा कर शहीद कर दिया। उनकी याद में सिख समाज द्वारा प्रति वर्ष मीठा पानी का वितरण किया जाता है। इस वर्ष 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक यह नि:स्वार्थ जनसेवा अनवरत जारी रहेगा। यह जानकारी समाजसेवी कृष्ण कुमार केशरवानी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news