रायगढ़

लाज में पुलिस की रेड, 4 पकड़ाए संचालक भी हिरासत में
27-May-2024 4:53 PM
लाज में पुलिस की रेड, 4 पकड़ाए संचालक भी हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मई। खरसिया नगर के कन्या भवन के पास स्थित लक्ष्मी लाज में आज दोपहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाज के भीतर दो अलग-अलग कमरों से दो जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। वहीं पुलिस ने लक्ष्मी लाज के संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि कन्या भवन के पास स्थित लक्ष्मी लाज में अवैध ढंग से सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिल रही थी, इतना ही नहीं बिना किसी पहचान पत्र के लाज के भीतर युवक-युवतियों को भी रूकने का सिलसिला लगातार जारी था। इसी संदर्भ में खरसिया चौकी पुलिस ने अचानक छापा मारा तो लाज के भीतर से दो जोड़े संदिग्ध अवस्था में पकड़ाये। पुलिस ने लाज संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और सभी पांचों को खरसिया चौकी ले जाकर पूछताछ करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।यहां यह बताना लाजमी होगा कि खरसिया बस्ती व आसपास के इलाकों में गर्म गोश्त का कारोबार जोरों से जारी है। कई बड़े धनाढ्य लोग इस रैकेट का हिस्सा भी हैं इतना ही नहीं खरसिया के भीतर कुछ कुछ होटल व लाज संचालक हवस के इस कारोबार में हिस्सेदारी रखते हैं और कई महीनों से चल रहे इस अवैध कृत्य पर पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है।

बहरहाल देखना यह है कि जांच के नाम पर लाज संचालक पर मामला दर्ज होता है या नहीं और पकड़े गए प्रेमी जोड़ों पर भी कार्रवाई होती है या नहीं या फिर यह मामला लेनदेन के जरिये निपटा दिया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news