गरियाबंद

श्वेतांबर जैन मुनियों का छुरा में हुआ मंगल प्रवेश, आगवनी करने पहुंचे अनुयायी
03-Jun-2022 3:52 PM
श्वेतांबर जैन मुनियों का छुरा में हुआ मंगल प्रवेश, आगवनी करने पहुंचे अनुयायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा,  3 जून।
नंदशिष्या महासती डॉ बिन्दूप्रभा , महासती हेमप्रभा आदि ठाणा 2 का खरियार रोड  से छुरा नगर में गुरुवार को मंगल प्रवेश हुआ। मुनि का आगवनी करने नगर सहित क्षेत्र के कई श्रीसंघ के अनुयायी पहुंचे तथा आशीर्वाद लिया।
महासती डॉ बिन्दूप्रभा ने कहा कि राजस्थान के नागौर में चातुमार्स कर भगवान महावीर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया गया। 21 साल  के अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ की धन्यधरा पर राजस्थान से 1800 किमी की यात्रा कर आगमन हुआ है। आज सभी दूर-दूर से आये गुरु भक्तो को देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ।    

   
फिंगेश्वर, गरियाबंद से कई गुरुभक्त पहुंचे, जहां मुनि द्वारा महामांगलिक श्रमण करवाया गया। छुरा जैन समाज के खेमचंद जैन, संतोष जैन ने कहा कि मुनियों का 7 साल बाद आगमन होने से क्षेत्र के जैन समाज में हर्ष की लहर है।
मुनि की आगवनी करने छुरा जैन समाज के खेमचंद जैन, संतोष जैन, अशोक जैन , लक्ष्मीकांत अग्रवाल, शोभा सारडा, फिंगेश्वर जैन संघ से निर्मल चोपड़ा, विमल जैन गरियाबंद  से विकास पारख, अंकित भंडारी सहीत कई पदाधिकारी पहुचे। श्रेतांबर जैन समाज के संतोष जैन ने बताया कि साध्वीद्वय का चातुर्मास धमतरी में होना है ,जिनके मंगल प्रवेश की संभावित तिथि 9 जुलाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news