रायपुर

आप हसदेव अरण्य में खनन के विरोध में 90 विधायकों को पौधे भेंट कर जंगल बचाने के प्रयासों पर करेगी सवाल -कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप
03-Jun-2022 8:28 PM
आप हसदेव अरण्य में खनन के विरोध में 90 विधायकों को पौधे भेंट कर जंगल बचाने के प्रयासों पर करेगी सवाल -कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

रायपुर, 3 जून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि  5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से आप कार्यकर्ता सभी 90 विधायकों को  पौधे भेंट कर उनसे सवाल पूंछेगे कि आपने हसदेव अरण्य बचाने प्रयास क्यों नहीं किया और आप बचाना चाहते है या नही । उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी ने पूर्व में भी हसदेव अरण्य के हरे भरे जंगलों को बचाने 13 मई को अंबिकापुर और 21 मई को रायपुर में आंदोलन किया था। वहीं 3जून को घाटबर्रा और हरिहरपुर मे हुपेंडी, प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे सारी रात आंदोलनकारियों के साथ रहकर समर्थन देंगे। 4 जून को पार्टी जो पेड़ कट चुकें हैं उसके विरोध में कैंडल मार्च  और 5 जून  से आम आदमी पार्टी सभी 90 विधायकों को उनके क्षेत्र में पौधे भेंट कर सवाल करेगी। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेसियों द्वारा जिला पंचायत में खनन के विरुद्ध प्रस्ताव पारित हुआ फिर भी राज्य सरकार खनन क्यों करवा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news