सरगुजा

स्कूलों में प्रवेश को लेकर अभाविप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
17-Jun-2022 8:05 PM
स्कूलों में प्रवेश को लेकर अभाविप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर ने जिलाधीश को लगातार स्कूली शिक्षा को प्रवेश को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराने ज्ञापन सौंपा।

अभाविप के प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022 का प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था में लगातार अनियमितता भी आ रही है। जहां विगत समय में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारम्भ किया गया, जिसका अभाविप स्वागत करती है, लेकिन वहीं स्थित पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल में कक्षा 9वीं तथा 11वीं में प्रवेश लेने से विद्यालय प्रशासन इंकार कर रहे हैं और जहां प्रवेश ले भी रहे हैं, वहाँ सीमित 50 सीटों पर प्रवेश ले रहे हैं, जबकि वहां प्रत्येक वर्ष 150 से 180 बच्चे प्रतिवर्ष 8वीं कक्षा पास कर रहे हैं, जो एक चिंतनीय समस्या है, जिसको लेकर अभाविप ने सरगुज जिला के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की बात कही अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी,प्रदेश सोसल मीडिया के सह संयोजक विवेक तिवारी,नगरमंत्री अविनाश मण्डल , सहमंत्री मुस्कान सिंह, सस्कृति त्रिपाठी, उज्ज्वल तिवारी, गोपाल सिंह, आर्यन गुप्ता,अभिषेक,राकेश गुप्ता,राहुल यादव, आलेख साहू, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news