सरगुजा

पथरीले रास्तों से होकर बाइक से आईजी-कलेक्टर-एसपी पहुंचे बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग
18-Jun-2022 7:45 PM
पथरीले रास्तों से होकर बाइक से आईजी-कलेक्टर-एसपी पहुंचे बलरामपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग

   जनचौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, युवाओं व ग्रामीणों को दी घरेलू उपयोगी सामग्री   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 जून।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, कलेक्टर बलरामपुर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग पथरीले रास्तों से होकर मोटरसायकल से थाना सामरी पाठ अंतर्गत झारखंड बॉर्डर के घोर नक्सल प्रभावित सडक़विहीन क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुंदाग पहुंचे। यहां उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे क्षेत्र में नक्सल व असामाजिक तत्वों की गतिविधि न हो, ऐसी तत्वों के बारे जानकारी होने पर तत्काल थाना प्रभारी सामरीपाठ, या नजदीकी पुलिस फोर्स को दें, ताकि पुलिस फोर्स आसामाजिक तत्वों पर तत्काल अंकुश लगा सके।

सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, कलेक्टर बलरामपुर कुंदन कुमार, कमांडेंट 62वीं वाहिनी प्रमोद कुमार, एएसपी गढ़वा श्री विवेकानंद द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग व सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत पुंदाग के युवाओं को बैट, बॉल, स्टंप, फुटबॉल आदि खेलकूद सामग्री वितरित की गई, ग्रामीणों को साड़ी, लुंगी, गमछा, धोती आदि घरेलू सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को पठन सामग्रियों का वितरण किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आईजी अजय कुमार यादव ने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन आपके साथ है, हम सभी आपकी समस्याओं को सुनने आये है। उन्होंने कहा कि बन्दरचुआ से भुताहीमोड तक सडक़ निर्माण पूर्ण हो रहा है, चुनचुना पुंदाग पहुच मार्ग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।
मोहित गर्ग ने पुनदाग के ग्रामीणों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा, एवं उनकी समस्याएं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बन्दरचुआ से भुताहीमोड़ तक सडक़ निर्माण पूर्ण हो रहा है, चुनचुना पुंदाग पहुंच मार्ग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। सडक़ निर्माण होने से पुलिस फोर्स का आवागमन निश्चित तौर पर बढ़ेगा तथा आमजन मुख्यधारा से पूरी तरह जुड़ पाएंगे तथा शासन-प्रशासन की सुविधाओं का लाभ आमजन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी सुरछा एवं शासन की सुविधाओं को आप तक पहुचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि आपलोगों को किसी प्रकार की नक्सल या आसामाजिक गतिविधियों की सूचना/जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि बंदरचुआं चुनचुना पुंदाग जिले के सरहदी बॉर्डर झारखंड राज्य से लगा हुआ है माओवादियों का आवागमन होने की सूचना मिलती रहती है सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने से आम जनों को इसका बहुत फायदा मिलेगा,आम जनों का आवागमन बढ़ेगा सरहदी क्षेत्र के लोग मुख्यधारा से पूर्णता जुड़ पाएंगे। सडक़ के हो जाने से हमारे पुलिस बल को सर्चिंग करने में काफी मदद मिलेगी तथा क्षेत्र में निवासरत आमजन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ पूर्णता मिलेगा।

जवानों का आईजी ने किया उत्साहवर्धन
पुलिस महानिरीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों से कहा कि आपकी लगन मेहनत सेवा भावना बहुत ही प्रेरणादायक है, हम पर आमजन का विश्वास कम नहीं होना चाहिए, इसी उद्देश्य के साथ हमें साथ मिलकर कार्य करना है।

 उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां सहित अन्य कारकों से आप सभी परिचित हैं, भुताही सीआरपीएफ कैंप का निर्माण होने से हम निश्चित ही नक्सली गतिविधियों को खत्म करने की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में प्रतिहिंसा की गतिविधियां कम हुई है और हमने शांति स्थापित करने में सफलता पाई है।

उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने और एक दूसरे की मदद करते हुए उनका हाथ थामें। उन्होंने कहा कि जिले में नक्सल उन्मूलन एवं कैंप निर्माण में जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिला बलरामपुर में नक्सल उन्मूलन एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके कारण पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा नक्सल क्षेत्र में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्वास्थ्य चेकअप हेतु हर 15 दिवस में अंबिकापुर से एक डॉक्टर को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है जो स्वास्थ्य कैंप लगाकर सीआरपीएफ के जवानों का हर 15 दिन में स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर बलरामपुर कुंदन कुमार ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम पुनदाग में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आपकी समस्याओं को सुनने एवं उसका निराकरण करने के लिए उपस्थित हुए हैं।

कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूल भवन बनाने तथा पुराने स्कूल भवन का मरम्मत कराए जाने का आश्वासन ग्राम वासियों को दिया गया। साथ ही उन्होंने यह आस्वासन दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु गांव के पढ़े लिखे लोगों को शिक्षा मित्र बनाया जाएगा जो बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। कलेक्टर बलरामपुर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगले 1 महीने तक ग्राम पंचायत भवन में एक कैंप अस्पताल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जावे, गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को सोलर यूनिट को ठीक कर घरों में बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने ग्रामीणों से पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उक्त सभी कार्ड ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के 62वीं बटालियन के सीईओ प्रमोद कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा विवेकानंद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम,निरीक्षक रमाकांत साहू,थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक फरदीनन्द कुजूर एवं सीआरपीएफ तथा पुलिस के अधिकारी व जवान तथा लगभग 300 की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news