सरगुजा

किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा- सुनील
18-Jun-2022 7:59 PM
किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा- सुनील

   सरगुजा जिले को साढ़े 400 मीट्रिक टन खाद आवंटित होगा, खाद्य मंत्री ने दिए निर्देश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जून।
नवनियुक्त किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा शनिवार को अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा, मैं स्वयं शुरू से खेती-किसानी के साथ जुड़ा हुआ हूं।

श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानों के लिए योजना बनाए हैं, वह बहुत ही सार्थक एवं उत्तम है। योजना गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य वह व उनकी टीम करेगी। किसानों के धान खरीदी, गोधन न्याय योजना व किसानों से संबंधित अन्य योजनाओं की भी मानिटरिंग करेंगे।

श्री मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार 15 साल तक शासन की, इसके बावजूद वह जो अपने जन घोषणापत्र में 2100 रुपए क्विंटल में धान खरीदी एवं बोनस देने का जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं की। कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी और बोनस की राशि का भुगतान किया।

पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा बार-बार किसानों का रकबा कम होने का आरोप लगाती है, जिस पर उन्होंने कहा कि थोड़ा बहुत मेड़ के कारण अंतर आया होगा, बहुत ज्यादा कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेड़ में पौधा लगाना बहुत अच्छी योजना है सरकार इसके लिए 10 हजार प्रोत्साहन राशि दे रही है, पेड़ लगने से पर्यावरण संतुलन भी अच्छा बना रहेगा।
 
वर्मी कंपोस्ट खाद में मिलावट के प्रश्न पर श्री मिश्रा ने कहा कि मिलावट जैसी कोई बात नहीं है। विपक्ष के नेता आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान सुनील मिश्रा ने बताया कि सरगुजा जिले में खाद की किल्लत न हो, इसके लिए वह खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से निवेदन किए थे कि खाद की मात्रा जिले में ज्यादा उपलब्ध कराई जाए, जिस पर मंत्री अमरजीत भगत ने 200 मीट्रिक टन को बढ़ाते हुए साढ़े 400 मीट्रिक टन खाद आवंटित करने का निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए हैं।

श्री मिश्रा ने किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का आभार जताया है।

प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम लाल जायसवाल, इरफान सिद्धकी, डॉ. लालचंद यादव, प्रवीण गुप्ता, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा, कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री परवेज आलम गांधी सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news