सरगुजा

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 ग्रामीण हुए लाभान्वित
18-Jun-2022 8:22 PM
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 150 ग्रामीण हुए लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 जून।
फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड ने नेत्रम आई फाउंडेशन के साथ मिलकर शनिवार को अंबिकापुर होटल कुमकुम में ग्रामीण लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण लाभान्वित हुए।

इस शिविर के शुभारंभ मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पार्षद आलोक दुबे, मधु सुदन शुक्ल, संकल्प हॉस्पिटल के डॉ. संजय गोयल, डॉ. लता गोयल मौजूद थे। अतिथियों ने फ्यूजन द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना की। शिविर में आई महिला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सक ने महिलाओं और बच्चों की जांच की और परीक्षण के बाद विभिन्न प्रकार के टेस्ट जैसे ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन आदि का भी परीक्षण किया।

जांच के बाद आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कंपनी द्वारा कोरोना वायरस में रखरखाव के संदर्भ में मास्क वितरण किया और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी दी गई।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि फ्यूजन ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा है बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है।

इस मौके पर कंपनी के प्रमुख संदीप श्रीवास्तव (स्टेट हेड), आशीष (डीएम), अजय द्विवेदी (ए एम), अजय गौतम (एडमिन) आकाश (बीएम) आदि मौजूद थे। शिविर में नेत्रम आई फाउंडेशन के परिचालन प्रमुख राहुल तिवारी एवं संकल्प हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद थे।
 
बता दें कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है। फ्यूजन समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांवों व कस्बों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news