सरगुजा

स्वतंत्रता के बाद गृहणियों को पीएम की ओर से उज्जवला गैस अब तक का सबसे बड़ा उपहार-अनुराग
19-Jun-2022 8:24 PM
स्वतंत्रता के बाद गृहणियों को पीएम की ओर से उज्जवला गैस अब तक का सबसे बड़ा उपहार-अनुराग

118 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 जून।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नगर निगम अंबिकापुर के लरंगसाय व नवागढ़ वार्ड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष व वार्ड के पार्षद सिकंदर जयसवाल की उपस्थिति में 118 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा सहित अनेक सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अनुराग सिंह देव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हमारे देश की गृहणियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उज्जवला गैस अब तक का सबसे बड़ा उपहार है, जिसने नारी के कठिन जीवन को सरल करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, वरना सुबह-शाम भोजन बनाते वक्त धुएं और गर्मी से होने वाली शारीरिक व मानसिक पीड़ा उनके जीवन का हिस्सा बन चुकी थी।

विनोद हर्ष ने कहा कि इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजना वही बना सकता है, जो वास्तव में गृहणियों के मर्म को समझता है और आज उसी समझ का परिणाम है कि देश की लाखों नारियों के जीवन में इस योजना से खुशहाली आई है।

वार्ड पार्षद सिकंदर जायसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य की हमारे वार्ड में कोई भी गृहिणी उज्जवला योजना से वंचित न रहे, पात्र हितग्राही तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए हम सब संकल्पित हैं।

इस अवसर पर अजय सारथी, सुनील यादव, शिव मोहन विश्वकर्मा, आकाश गुप्ता, कन्हैया यादव, रामनिवास गुप्ता, महान राजवाड़े, निर्मला यादव, लक्ष्मी गुप्ता, किरण जयसवाल, सुनीता सारथी, मीना विश्वकर्मा, सुमन जायसवाल, नगीता मिंज, कविता सोनी सहित वार्डवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news