सरगुजा

चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कई निर्णय
19-Jun-2022 8:33 PM
चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 जून।
शनिवार को छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर हेतु जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठन के अध्यक्षों से मुलाकात एवं होलसेल कॉरिडोर में उनकी आवश्यकतानुसार भूमि का रकबा निर्धारण हेतु चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें अभिषेक सिंह, अमित तिवारी, सौरभ अग्रवाल एवं शिवांशु गुप्ता को उक्त जिम्मेदारी दी गई।

1 जुलाई से सिंगल यूस प्लास्टिक के उपयोग पर सरकार द्वारा पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। चैम्बर की टीम द्वारा उक्त विषय पर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर निवेदन किया जाना है कि प्रशासनिक कार्यवाही में सिर्फ छोटे दुकानदारों एवं फुटकर व्यवसाइयों को परेशान न किया जाए, बल्कि उन बड़े उद्योगों पर रोक लगाई जाए जहां एैसे पॉलीथिन एवं प्लास्टिक का उत्पादन या उपयोग किया जा रहा हो, जो सरकारी मानकों के अनुरूप न हो।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक से सौजन्य मुलाकात एवं व्यापारिक गतिविधियों पर चर्चा हेतु सोमवार को समय ले कर सूचित करना। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज की आजीवन सदस्यता हेतु सभी पदाधिकारियों को 31 जुलाई तक कम से कम 10-10 सदस्य जोडऩे हेतु निर्देशित किया गया।

चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज के वर्तमान सदस्यों में से दो सदस्यों को मीडिया प्रभारी नियुक्त करना।

सरगुजा इकाई की महिला टीम का विस्तार एवं कम से कम 70 नई महिला व्यवसाइयों को चैम्बर की आजीवन सदस्यता दिलवाना है।

बड़े उद्योगों के मासिक बिजली बिल में पार्ट पेमेंट की सुविधा हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा।भविष्य में जिले के अंतर्गत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की शिकायत मात्र होने पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई होने से पूर्व समस्त तथ्यों की पूर्ण जांच की जाए एवं चैम्बर के पदाधिकारियों को भी सूचित किया जाना चाहिए। इस हेतु माननीय जिला कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखना है।

भविष्य में चैम्बर आफ कामर्स की एक जनरल मीटिंग आयोजित की जाए, जिसमें जिले के समस्त सदस्य एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहें। चैम्बर आफ कॉमर्स, सरगुजा इकाई के पदाधिकारियों की हर महिने कम से कम एक मीटिंग रखी जाए। हर तीन महिने में कम से कम एक जिला स्तरीय जूम मीटिंग का आयोजन किया जाए जिसमें चैम्बर आफ कामर्स के सभी सदस्यों को अपनी बात एवं विचार रखने का मौका मिले। रोजगार संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय सभी पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है, जिसके संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

हर महिने के किसी एक विशेष दिन नगर के प्रमुख मार्गों में चैम्बर की तरफ से पौधा वितरण करना प्रस्तावित किया गया है। व्यापारियों की सुविधा हेतु गुमास्ता के नवीनीकरण एवं नया गुमास्ता बनाने हेतु चैम्बर आफ कामर्स की तरफ से प्रमुख व्यवसायिक स्थलों पर कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

मीटिंग का आयोजन ब्रह्म रोड स्थित होटल अलंकार ग्रीन्स में किया गया जिस में छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कॉमर्स एन्ड इन्डस्ट्रीज, सरगुजा इकाई के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रविन्द्र तिवारी, अमित अग्रवाल, गुलाब चंद धनवानी, अभिषेक सिंह, अमित तिवारी, सौरभ अग्रवाल, शिवांशु गुप्ता एवं वेदांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news