सरगुजा

टेनिस बॉल क्रिकेट : नागरिक इलेवन विजेता
19-Jun-2022 8:34 PM
टेनिस बॉल क्रिकेट : नागरिक इलेवन विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 जून।
साक्षरता मिनी स्टेडियम लखनपुर में फिट काप, फिट सिटी अभियान के तहत थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू के संयुक्त प्रयास से सद्भावना टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में नागरिक इलेवन विजेता रही।

प्रशासनिक इलेवन और नागरिक इलेवन के मध्य दोनों ही टीम के कप्तान थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु रॉबिंसन गुडिय़ा और दिनेश बारी टॉस की प्रक्रिया की गई, जिसमें प्रशासनिक इलेवन के कप्तान आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा और उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,जिसमें निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 85 रन बनाए, जिसने प्रशिक्षु आरपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग बतौर अंतिम ओवर तक टिक्कर 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने टीम के लिए जहां जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया गया। नागरिक इलेवन के द्वारा 2 विकेट के नुकसान पर ही 7 ओवर की समाप्ति पर ही 86 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू तथा नरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण किया गया। विजेता टीम को नगद 51सौ और उपविजेता को नगद 41सौ रुपए तथा बेस्ट बल्लेबाज वेस्ट गेंदबाज को अतिरिक्त पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज काफी हर्ष का विषय है कि प्रशासन तथा नागरिक के मध्य परस्पर तालमेल और स्वास्थ्य शारीरिक फिटनेस को देखते हुए यह मैच का आयोजन किया गया और खेल की भावना का परिचय दोनों ही टीमों के द्वारा दी गई।

मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा खिलाडिय़ों के मांग अनुरूप स्टेडियम में दरवाजा और शौचालय निर्माण की मांग को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया गया तथा दोनों ही टीम के और आने वाले समय में और बेहतर खेल का आयोजन करने का आश्वासन दिया गया।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा ने कहा कि खेल खेलने से मानसिक रूप से तनाव मुक्त तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है और खेल हमेशा ही आयोजन इस तरह का होना चाहिए, काफी शानदार आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा तथा युवा पीढ़ी को खेल में जुड़ा होना चाहिए, जिससे मोबाइल नशा जैसे वस्तुओं से दूर होना चाहिए, जिससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं खेल प्रेमी नरेंद्र पांडे के द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त दिनेश बारी के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी आईपीएस रॉबिंसन गुडिय़ा के सहयोगी तथा एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे स्कोरर आलोक गुप्ता सहित पटवारी काफी संख्या में उपस्थित थे।
 नगर के इस मैच को देखने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, शैलेंद्र गुप्ता, पार्षद पवन कुमार अमित बारी विनेश खलखो खिलाड़ी कृपाशंकर रजवाड़ा सुनील खलखो पूर्व प्रधान नारद धीवर आमंत्रण आसिफ नूर सुनील का धर्मेंद्र मींस इकरार खान संतोष अग्रवाल विष्णु सिंह, संदीप, देवेंद्र सिंह, ज्ञानचंद, राहुल सिंह, विवेक यादव, राहुल गुप्ता, अधिकारी-कर्मचारीगण नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news