सरगुजा

फिट कॉप फिट सिटी योजना: 20 किमी साइकिल रैली में एसपी समेत सैकड़ों ने लिया भाग
20-Jun-2022 4:05 PM
फिट कॉप फिट सिटी योजना: 20 किमी साइकिल रैली में एसपी समेत सैकड़ों ने लिया भाग

सीमा-आर्यन रहे अव्वल, विश्व योग दिवस के दिन होंगे पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जून।
रविवार को जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिट कॉप फिट सिटी योजना अंतर्गत अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम से 20 किलोमीटर साइकिल रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ आम नागरिक, स्कूली बच्चे, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकगण करीब 200 की संख्या में भाग लिए।

रैली के आयोजन से युवाओं एवं पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साइकिल रैली में स्वयं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने भी भाग लिया। रैली गांधी स्टेडियम से निकलकर गांधी चौक होते हुए प्रतापपुर नाका, वाटर पार्क, सरगवां, सकालो धान खरीदी केंद्र तक पहुंची और इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस बल लगाया गया था।

पानी की व्यवस्था हर 5 किमी में की गई थी। बच्चों एवं नागरिकों की चिकित्सीय आपातकालीन सहायता हेतु पुलिस अस्पताल के स्टाफ मय एम्बुलेंस उपस्थित थे।
साइकिल रैली के समापन के पश्चात स्टेडियम में योग एवं व्यायाम प्रशिक्षकों के निर्देशन में किया गया। साइकिल रैली में प्रथम महिला वर्ग में प्रथम सीमा मरकाम एवं द्वितीय बेनदिक्त खेस व पुरुष वर्ग में प्रथम आर्यन कश्यप एवं द्वितीय छोटू गुप्ता रहे। प्रतिभागियों को विश्व योग दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

इस आयोजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिसन गुडिय़ा, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, डीएसपी एसएस पैकरा, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह एवं जिले के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं कार्यालईन स्टाफ एवं पुलिस लाइन के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news