रायपुर

शंकराचार्य इंस्टीट्यूट में मनाया गया योग दिवस
21-Jun-2022 7:37 PM
शंकराचार्य इंस्टीट्यूट में मनाया गया योग दिवस

रायपुर, 21 जून। आनंदम सेवा संस्थान द्वारा श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी,रायपुर तथा ग्राम पलौद मे  वेदांत फिटनेस सेंटर सेजबहार में अंतराष्ट्रीय योग  दिवस का आयोजन किया गया।आनंदम सेवा संस्थान के अध्यक्ष योग गुरु डॉ.एम.के. सिन्हा, तेशु गौरव सिंह योगाचार्य , तोमेश्वर सिन्हा के नेतृत्व में  योगाभ्यास कराया गया। योग गुरु डॉ.एम.के. सिन्हा ने कहा कि योग से हमारा तन,मन स्वस्थ होता है तथा हम गैस,कब्ज,मधुमेह, बीपी आदि बीमारी से बच सकते हैं। योग शिक्षक  तेशु गौरव सिंह योगाचार्य  ने सुंदर गीत के माध्यम से योग की महिमा को बताया।  योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने कहा कि नियमित योग करने से बीमारियों से बचा जा सकता है।  प्रार्थना के साथ शुरू किया गया। इसके बाद सभी आसान एवं ध्यान का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आलोक कुमार जैन,महाविद्यालय के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ ने योगाभ्यास में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान किए।ग्राम सेजबहार, मुजगहन, पलौद सरपंच समस्त ग्रामवासी मितानिन कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के सदास्य वेदांत फिटनेस सेंटर के सदास्य गण शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के शिक्षक गैर शिक्षक समस्त छात्र छत्राएं ग्राम पलोद के समस्त शिक्षक मितानिन कार्यकर्ता पंचायत के पंच अपनी उपस्थिति से सफल बनाया।

अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव में 250 छात्र छात्राओं 70 के लग भाग ग्राम पंचायत के सदास्य गण 50 के लगभाग ग्रामवासी मितानिन कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आनंद ताम्रकार सहित 45 स्वयंसेवकों तथा वेदांत फिटनेस सेंटर के संचालक तथा आनन्दम सेवा संस्थान के घनेंद्र कुमार सिन्हा तोमेश्वर सिन्हा श्रीमती राधिका सिन्हा सुश्री डॉली सिन्हा पुरी टीम ने  अपना सहयोग दिया।

कार्यक्रम के लिए संस्था के चेयरमैन(बी.जी) निशांत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,समस्त स्वायसेवको और आनन्दम सेवा संस्थान से आएअध्यक्ष योग गुरु डॉ.एम.के. सिन्हा को बधाई दी।नगर के, गणमान्य नागरिक,  अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं मौजूद थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news