रायपुर

50 करोड़ का टीएमटी सरिया की खरीदी की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार
21-Jun-2022 8:09 PM
50 करोड़ का टीएमटी सरिया की खरीदी की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 21 जून। रायपुर के लोहा कारोबारियों से सामान लेकर करोड़ों रुपए का भुगतान ना कर धोखाखड़ी करने वाले प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समता कॉलोनी स्थित एसएम शॉप द्वारा शहर के व्यापारियों से करोड़ों का माल लेकर भुगतान ना कर धोखाधड़ी की थी।

 इन पर 80 कारोबारियों से 50 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगाया है।

विवेचना में स्वप्निल मित्तल के सहयोगी संतोष उर्फ बंटी शाहू नागपुर के व्यापारी को धोखाधड़ी व षड्यंत्र में सहयोग करने पर  गिरफ्तार किया।
संतोष  के विरुद्ध नागपुर में भीअपराधिक मामले दर्ज हैं।

आजाद चौक थाना के समता कालोनी में संचालित  एस.एम. शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल व  अन्य निदेशकों के द्वारा शहर के व्यापारियों से लोहा टीएमटी सरिया भारी मात्रा में क्रय किया गया। इस माल को बेचकर व्यापारियों को भुगतान ना कर स्वप्निल मित्तल व अन्य सहयोगी फरार हो गए।

इस  प्रकरण की विवेचना में एसएम शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल के व्यापारिक सहयोगी व परिचित नागपुर के लोहा व्यापारी संतोष उर्फ बंटी साहू से प्रकरण में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में स्वप्निल मित्तल के साथ मिलकर भारी मात्रा में लोहा टीएमटी सरिया खरीदने तथा उसका भुगतान ना करने में स्वप्निक मित्तल का सहयोग करने की बात कही। धोखाधड़ी के इस षड्यंत्र में सहयोगी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर  अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। तथा विवेचना जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news