जान्जगीर-चाम्पा

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अनुसूचित जाति युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, पंजीयन 30 तक
21-Jun-2022 8:18 PM
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अनुसूचित जाति युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, पंजीयन 30 तक

जांजगीर-चांपा, 21 जून। अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केंद्रीय सहायता के तहत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के विशेष तौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

इस हेतु अनुसूचित जाति हितग्राहियों को उनके रूचि अनुसार आवासीय एवं गैर आवासीय हेतु कोर्स (ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर, मोबाइल फोन हार्डवेयर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्रंट  ऑफिस रिसेपनिस्ट, मेडिकल नर्सिंग, कंप्यूटर पेरीफेरल एवं ऑफिस अस्सिटेंट) में बैच तैयार कर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, जांजगीर प्रशिक्षण दिया जाना है।

प्रशिक्षण जिले के अकलतरा- अमरताल, अर्जुनी, बम्हनी, बुचीहरदी, देवरी, करहीडिह, खिसोरा, मुरलीडिह बलौदा- बेलटुकरी, बिरगहनी, हरदीबिसाल, खैजा, लेवाई, नवापारा बम्हनीडिह- बघोदा नक्टीडिह, सोनादाह, तालदेवरी डभरा - बरतुंगा,  खरकेना, कुसमूल, मेडापाली, सुखापाली, जैजेपुर बहेराडिह, दर्राभाठा, देवरघट्टा, धमनी, हरदी, जर्वे, झराप, नगारीडिह, परसाडिह, सेन्द्री मालखरौदा - अंडा, अंडी, बड़ेपाड़ारमुडा, बड़ेमुडपार, बासीन, चारपारा, छोटेसीपत, जमगहन, कुरदा, करदी, नरियरा, परसाडिह, पिहरीद, सरसकेला, नवागढ़- हरदी(हरी) कनाई, सुकली पामगढ़ - भिलौनी, मेंहदी, पामगढ़  से संबंधित ग्रामों के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण लेना चाहते है वे अपना पंजीयन लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर में 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक उपस्थित होकर करा सकते है। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन नि:शुल्क व्यवस्था होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news