महासमुन्द

डायरिया से बचाव के लिए घर-घर ओआरएस घोल व जिंक की गोली का वितरण
23-Jun-2022 6:15 PM
डायरिया से बचाव के लिए घर-घर ओआरएस घोल व जिंक की गोली का वितरण

महासमुंद, 23 जून। जिले में 21 जून से 5 जुलाई तक मौसमी बीमारी डायरिया से बचाव के लिए गहन डायरिया नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शून्य से 5 साल के बच्चों के घरों की सूची तैयार कर मितानिनें घर भ्रमण कर रहीं हैं और ओआरएस का पैकेट का वितरण कर रही हैं। आंगनबाड़ी व स्कूलों में मितानिन लोगों को ओआरएस घोल बनाना भी सिखा रही हैं। सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि अभियान के तहत शून्य से 5 साल के बच्चे वाले प्रत्येक घर में 1 ओरआरएस पैकेट और डायरिया पीडि़त घरों में 2 ओआरएस पैकेट और 14 जिंक की गोली वितरित की जा रही है। मालूम हो कि महासमुंद जिले में 19जून से मानसून सक्रिय है। मानसून में डायरिया जैसी बीमारियों से लोगों को बचाव के लिए 21 जून से सघन डायरिया बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मानसून के आमद के साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी रोजाना डायरिया के  7 से 9 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। 
कुछ लोगों को डायरिया के चलते अस्पताल में भर्ती भी किया गया है। बीते मंगलवार तक डायरिया की शिकायत के 9 मरीज भर्ती थे, जिनका उपचार किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news