महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन
28-Jun-2022 3:12 PM
संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जून।
ग्राम पंचायत लभराकला को पेयजल की सौगात मिली है। यहां जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कराया जाएगा। कल सोमवार को ग्राम पंचायत लभराकला में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में हुलासगिरी गोस्वामी, सुधीर चंद्राकर, सरपंच आरती टंडन, परस सिन्हा, खिलावन टंडन, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, गौरव जानी, रेखराज पटेल मौजूद थे। पूजा-अर्चना पश्चात संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने पेयजल की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां काफी अर्से से पेयजल की समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षित कराया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लिया गया है। ग्रामीणों की यह बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरा होने जा रही है। कुछ ही महीनों में पानी टंकी के साथ ही गांव में पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे घरों तक साफ पानी पहुंचने लगेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज फिर से लोग का झुकाव खेती किसानी की ओर हो रहा है। इसके पीछे भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीति हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छबिराम साहू, कमल दीवान, जामबाई साहू, कुमारी ढीढी, खिलेश पटेल, जीवन गिरी, रेवाराम साहू, कांशी सिन्हा, पंचराम ध्रुव, गुहा यादव, धीरदास, हेमलाल सिन्हा, सोना दास, कुंजलाल पटेल, रामगोपाल सिन्हा उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विधायक निधि से आठ लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसमें पनिका समाज के भवन के लिए तीन लाख रुपए,सीसी रोड के लिए तीन लाख,  व ज्योत कक्ष के लिए दो लाख रुपए शामिल हैं। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news