रायपुर

पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया में ‘परछाईयॉ’ नाटक का मंचन
28-Jun-2022 6:06 PM
पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया में ‘परछाईयॉ’ नाटक का मंचन

रायपुर, 28 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया के क्रीड़ा भवन में ‘परछाईयॉ’ नाटक का मंचन किया गया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बैनर तले आयोजित नाट्य एवं संगीत कार्यक्रम में जनरेशन कंपनी के एमडी एनके बिजौरा मुख्य अतिथि तथा वितरण कंपनी के एमडी मनोज खरे एवं ट्रांसमिशन कंपनी के ईडी एवं केन्द्रीय क्रीड़ा एवं परिषद के महासचिव एमएस चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कु.आकांक्षा नागरिया के गणेश वन्दना नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ईडी एम.एस. चैहान ने सेक्साफोन वाद्य यंत्र पर सुमधुर संगीत की प्रस्तुति दी। उसके पश्चात् ‘‘परछाईयॉ’’ नाटक के लेखक /निर्देशक श्री योगेश नैयर रहे। इस नाट्य कथा में घर में रहने वाले बुजुर्ग की मनोदशा एवं परिवार के साथ उनकी जिंदगी के सामंजस्य को भावनात्मक रूप से व्यक्त किया गया है। परछाईयॉ नाटक में घर के बुजुर्ग सदस्य बाबूजी की भूमिका में सुरेश ठाकुर, गोलू एवं मलंग बाबा की भूमिका में मिथलेश जंघेल, पार्षद की भूमिका में कु. रेशमा सेतपाल तथा मॉ-बाप की भूमिका में अजहरूद्दीन सिद्धीकी एवं श्रीमती प्रीर्ति साहू ने नाटक को जीवन्तता प्रदान की। नाटक के अन्य कलाकारों में पवन ओगले, रविशंकर देवांगन, श्रीकान्त पोद्दार, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती कल्पना पन्ना शामिल थे। नाटक के संगीत पक्ष को एमएल पाल,कमल मुखर्जी, एवं शिवनारायण ने मजबूती प्रदान किया।

पॉवर कंपनी में कार्यरत विनय गुप्ता, आनंद मोखरीवाल ने गायन एवं प्रकाशन अधिकारी विकास शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के संवाद वाचन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय मिश्रा ने  किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news