रायपुर

अल्पसंख्यक विरोधी गतिविधियों से चिंतित सर्व आस्था मंच
28-Jun-2022 6:08 PM
अल्पसंख्यक विरोधी गतिविधियों से चिंतित सर्व आस्था मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। सर्व आस्था मंच की नियमित बैठक तेलीबांधा रायपुर के समीप गुरु द्वारे के पास मनमोहन सिंह सैलानी के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने की।

बैठक में विभिन्न ज्वलंत व प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की गई जिनका सामना राष्ट्र कर रहा है। सभी ने बढ़ती असहिष्णुता, बढ़ती हिंसा, राष्ट्र-विरोधी और जन-विरोधी गतिविधियों और विशेष रूप से अल्पसंख्यक विरोधी गतिविधियों तथा भाषणों पर अपनी चिंता व्यक्त की। मंच के सदस्यों का मानना है कि एसी गतिविधियां सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव को भंग करते हैं। धर्म को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना और सांप्रदायिक हिंसा आदि पैदा करना उचित नहीं है। शांतिप्रिय लोगों को एक-दूसरे का दुश्मन बनाया जा रहा है। हर किसी को संदेह और अविश्वास की नजर से देखा जा रहा है। अगर यह सब जारी रहा तो राष्ट्र को नुकसान होगा।

यह सुझाव दिया गया कि राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके को राष्ट्रपति के नाम  एक अपील सौंपी जाए। सीएम भूपेश बघेल को भी ज्ञापन देकर मंच की चिंता से अवगत कराया जाएगा।  सही समय पर उनके हस्तक्षेप के लिए आग्रह किया जाएगा, ताकि कहें शांति और सद्भाव बना रहे। यदि आवश्यक हो तो उपयुक्त कानून राज्य में लागू किया जा सकता है। बैठक में मंच के अध्यक्ष आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, सचिव फादर सेबेस्टियन पी., त्रिलोचन सिंह, हर किशन सिंह, हरविंदर सिंह, प्रेमशंकर गौठिया, फैजल रिजवी, दिलेर सिंह, प्रीतपाल सिंह, परविंदर सिंह भाटिया, जॉन राजेश पॉल, एसएम हाशिम, शकील साजिद, शबन खान, एमके घावरी, सैयद फैजल, नूर मोहम्मद,संदीप नामदेव, शाहबाज खान, मोहम्मद सिराज आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news