रायपुर

तिलक वार्ड में मिले 262 में से 231 आवेदन मौके पर ही निपटाए महापौर ने बुलेट मे घूमे ढेबर और पार्षद
28-Jun-2022 7:10 PM
तिलक वार्ड में मिले 262 में से 231 आवेदन मौके पर ही निपटाए महापौर ने  बुलेट मे घूमे ढेबर और पार्षद

रायपुर, 28 जून। मोर महापौर मोर द्वार योजना के दूसरे दिन बुधवार को महापौर एजाज ढेबर ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जाकर जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान 262 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 231 को तत्काल निराकृत किया गया। 

शिविर के दौरान नागरिकों ने शिकायत की कि वार्ड में नाली बहने के रास्ते को बाउंड्रीवाल बनाकर रोक लिया है। जिस वजह से नाली का पानी आगे बढ़ नहीं पा रहा है और मोहल्ले में जलभराव की समस्या आ रही है। जोन के अधिकारियों ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति को उस जमीन का मालिकाना हक का कागज प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में ही कहा जा चुका है। इस पर जनशिकायत को देखते हुए महापौर ने दीवार को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिए। शिविर में एक व्यक्ति नया नल कनेक्शन लगवाने का आवेदन लेकर आए थे। महापौर  ढेबर उनके घर में आज ही नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।शिविर में ज्यादातर लोग नया राशन कार्ड बनाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड, नया आधार कार्ड, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, श्रमिक कार्ड आदि बनाने के लिए आए थे। शिविर में महापौर  ढेबर के साथ सभापति प्रमोद दुबे, सभी एमआईसी सदस्य  जोन 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू और वार्ड पार्षद कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news