सरगुजा

कार की ठोकर से बाइक सवार घायल, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
28-Jun-2022 8:01 PM
कार की ठोकर से बाइक सवार घायल,  डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जून।
सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए डायल 112 की सेवा संजीवनी बन रही है। कार की ठोकर से घायल 3 बाइक सवारों को डायल 112 टीम ने वाहन से जिला अस्पताल लाए, जिससे उनकी जान बची।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ( नोडल अधिकारी जिला सरगुजा डायल 112 ) के मार्गदर्शन में डायल 112 की सेवा को प्रभावी बनाने हेतु पिछले दिनों रक्षित केंद्र में डायल 112 के कर्मचारियों और ड्राइवरों की मीटिंग कर सभी स्टाफ को सजग और सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में मंगलवार को कोतवाली थाना अंबिकापुर शेर 1 को रोड एक्सीडेंट का इवेंट मिलने पर घटनास्थल के लिए रवाना होते हुए कॉलर से संपर्क किए। कॉलर के द्वारा बताया गया कि एक कार वाला एक बाइक को ठोकर मार भाग गया है। जिसमें बाइक सवार तीन लोग हैं, तीनों गंभीर रूप से घायल हैं।

डायल 112 का वाहन और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक बाइक सवार की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी। जिसे अपनी ईआरवी वाहन में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल लाकर एडमिट कराया गया, बाद वापस घटनास्थल के लिए फिर दोबारा गए और दो घायलों को भी अपनी ईआरवी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news