सरगुजा

कार्रवाई से भयभीत होकर ज़्यादातर दुकानदार खाद-बीज बेचना बंद कर दिए
29-Jun-2022 8:38 PM
कार्रवाई से भयभीत होकर ज़्यादातर दुकानदार खाद-बीज बेचना बंद कर दिए

कैट व चेंबर  के पदाधिकारियों ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 जून।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर कैट सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने रासायनिक खाद-बीज विक्रेताओं को हो रही परेशानी के संदर्भ में ज्ञापन पत्र दिया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रशासन की कार्रवाई से भयभीत होकर ज़्यादातर दुकानदारों ने उर्वरक खाद एवं उन्नत बीज बेचना बंद कर दिये हैं, जिसके कारण संभाग में उर्वरक खाद-बीज की किल्लत हो गई है।

कैट सरगुजा के पदाधिकारियों ने कहा है कि शासन प्रशासन दर को नियंत्रित करने की पहल करें और नियमों का पालन कराएं, लेकिन नियमों के पालन कराने की आड़ में दुकानों को सील न करें। दुकान सील हो जाने की वजह से ही किसान परेशान हो रहे हैं और उन्हें उर्वरक खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है।

व्यापारिक संगठन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रशासन आश्वस्त करें कि दुकानदारों के विरुद्ध यदि कार्रवाई नहीं होती है तो देश के दूसरे राज्य से उर्वरक-बीज मंगा कर स्थानीय किसानों को आपूर्ति किया जा सकता है। उक्त मांगो के संदर्भ में मंत्री  ने आश्वस्त किया है कि जो दुकान सील हैं, उन्हें तत्काल खोला जाएगा और उर्वरक-बीज की आपूर्ति के संदर्भ में चर्चा करेंगे।

कैट एवं चेंबर के पदाधिकारियों ने अम्बिकापुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई अरुण सिंह पर परिवहन विभाग के उडऩदस्ता दल के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना में अनुपम पटेल के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा जो मामला थाने में पंजीबद्ध है, उसमें जाँच उपरांत ही कार्रवाई करने का निवेदन किया गया, जिसमें मंत्री ने कहा है कि उडऩदस्ता प्रभारी को हटाया जा रहा है और मामले की जांच की जाएगी।

ज्ञापन देने के लिये कैट एवं ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजित अग्रवाल , कैट के प्रदेश उपाध्याक्ष मुकेश अग्रवाल, कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल, युवा चेंबर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, आदर्श बंसल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news