रायपुर

अफसरों को नहीं मिले पानी पिलाने वाले भृत्य
29-Jun-2022 10:02 PM
अफसरों को नहीं मिले पानी पिलाने वाले भृत्य

फेडरेशन के लाखों कर्मचारी रहे सामुहिक सीएल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के लाखों सदस्य पूरे प्रदेश में बुधवार को  सामूहिक अवकाश पर रहे। इसके चलते दफ्तरों में अफसरों को पानी पिलाने वाले भृत्य भी नहीं मिले। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने धरना दिया। राजधानी में यह धरना बूढ़ापारा में दिया गया जिसे फेडरेशन के संयोजक  कमल वर्मा प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा, पंकज पांडे चंद्रशेखर तिवारी,अजय तिवारी, राकेश शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान महामंत्री उमेश मुदलियार अपाक्स प्रांत अध्यक्ष सत्येन्द्र देवांगन, विमल चंद कुंण्डू, सीएल दुबे राम चंद्र ताम्बी, लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह एवं छत्तीसगढ़ अपाक्स के प्रांताध्यक्ष सत्येन्द्र देवांगन संतोष कुमार वर्मा, मनोहर लोचनम, भोला प्रसाद पटेल, आर एन पटेल, सुभाष श्रीवास्तव, जय साहू, कुमार यादव धरने पर रहे। वहीं वीरेंद्र नामदेव  के नेतृत्व में पेंशनर फेडरेशन एवं  रोहित तिवारी  के नेतृत्व में प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने भी पूरे समर्थन किया।

ब्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता जितेन्द्र शुक्ला और महामंत्री राजीव वर्मा अभय मिश्रा ,  लखन लाल साहू ,  गोर्वधन झा   रामचन्द्र नामदेव ,मोती चंद राय, व्ही एन वैष्णव, नरेन्द पर्वत ,  नीरज वर्मा , सजय चन्द्राकर , वेद राम पात्रे , प्रदीप शर्मा , रमाकांत पांडे , सुरेश चंद्र अवस्थी , अरुण साहू , राजेश पांडे ,  अनंत कुमार साहू  सुरेश अवस्थी,श्रीमती रेखा साहू, एन के श्रीवास, राघवेंद्र मिश्रा, रविशंकर सोनी , आर के देशमुख,,के के शर्मा, सुश्री बसरुल खान हितेश देशमुख, गिरीश ताम्रकार, वानखेड़े सहित अन्य शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news