महासमुन्द

4 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससम्मान दी गई विदाई
01-Jul-2022 2:55 PM
4 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ससम्मान दी गई विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 जुलाई।
कल 30 जून को पुलिस विभाग में सेवारत रहते अपनी 62 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो रहे जिला पुलिस के 4 पुलिसकर्मियों को विभागीय परम्परा अनुसार पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित कर विभाग से विदाई दी।

सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों में निरीक्षक शिवदयाल बघेल रक्षित केन्द्र महासमुंद, सहायक उपनिरीक्षक टिकेश्वर प्रसाद होता अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पिथौरा, सहायक उपनिरीक्षक धरमदास मारकण्डे डीसीबी प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद, प्रधान आरक्षक 94 सुभाष सतपथी रक्षित केंद्र महासमुंद शामिल हैं।  

कार्यक्रम में एसपी विवेक शुक्ला ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेंट कर उनके विभाग में 40-43 साल की लंबी सेवा पर विभाग की ओर से कृतज्ञता जहिर करते हुये उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। एसपी श्री शुक्ला ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से उनके परिवारजनों व आगे गुजर बसर के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगे विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर निसंकोच संपर्क करें।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के परिवारजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अपनी लम्बी सेवा के खट्टे-मीठे पलों को याद कर पुलिसकर्मी इस दौरान काफी भावुक भी हुये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को विभाग को अपना फीड बैक एवं अनुभव देते रहने कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा, रक्षित निरीक्षक नितिश आर नायर तथा कार्यालयीन स्टाफ  ने सेवानिवृत्तों को फूल माला से सम्मान किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस निखिल रखेचा जो अन्य कार्यालय के प्रशिक्षण के बाद थाना बसना का थाना प्रभारी का कार्य कर अन्यत्र जा रहे हैं, को आगे के प्रशिक्षण हेतु बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news