रायपुर

हितग्राहियों को मिले पीएम योजना के चैक
01-Jul-2022 5:28 PM
हितग्राहियों को मिले पीएम योजना के चैक

रायपुर, 1 जुलाई। मोर महापौर,मोर द्वार अभियान में आजवार्ड-6, वीरांगना अवंति  वीर शिवाजी वार्ड में शिविर लगाया गया। यहां महापौर एजाज ढेबर ने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत प्रतिमा साहू को 10 हजार रुपये का लोन प्रदान किया।  संस्कृति क्षेत्र स्तरीय संघ महिला समूह  को 50000 रुपए की आवर्ती राशि प्राप्त हुई। महापौर जी को धनयवाद करती समूह की महिलाएं।

प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत अंजू यादव को 10000 रुपए का लोन मिला।संजय पारपानी निवासी सेक्टर 3 शिवानंद नगर खमतराई काफी दिनों से मज़दूर कार्ड के लिए परेशान थे । आज के शिविर में इनका मज़दूर कार्ड बन गया।

निर्मला साहू निवासी खमतराई सोनिया नगर सब्जी बेचने का काम करते हैं  ।आज इन्हें शिविर में विक्रय प्रमाण पत्र मिला है। शिविर में सत्तरूपा बाई को मिला राशन कार्ड। वार्ड 16 में, आज बूस्टर डोज़ की भी व्यवस्था की गई है जिसमे वार्ड के सीनियर सिटीजन जानकारी लेकर डोज़ लगवा रहे है। शिविर मे  कक्षा दसवी की छात्रा कु. वर्षा देवांगन जो कि छत्तीसगढ़ में टॉप 10 और रायपुर जिला में 1 पोजीशन में रही आज शिविर में महापौर ने आशीर्वाद के रूप में उन्हें 25 हजार रुपए का पुरुस्कार वितरण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महापौर एज़ाज़ ढेबर ने खुलाना सोना निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी। दृष्टि स्व सहायता समूह 10000 रुपए की आवर्ती निधि, तुलसी स्व सहायता समूह को 10000 रुपए की आवर्ती निधि प्रदान की गईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news