सरगुजा

पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षा संस्कार अति आवश्यक-जपं उपाध्यक्ष
01-Jul-2022 6:56 PM
पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षा संस्कार अति आवश्यक-जपं उपाध्यक्ष

तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,1 जुलाई।
जपं क्षेत्र के लहपटरा के शा. हाई स्कूल में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव के आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ। नवप्रवेशी कक्षा 6वीं व कक्षा 9वीं के बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बच्चों को मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष सिंह देव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षा संस्कार अति आवश्यक है, क्योंकि एक आदर्श विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ही आगे बढ़ सकता है। सही मायने में आदर्श विद्यार्थी वही है, जो सत्य मार्ग एवं अनुशासन में रहते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर हो।

इस दौरान सत्येन्द्र राय, मकसूद हुसैन, रामसुजान शैलेश पांडेय, अजर चौधरी,अमरेश राजवाड़े, राजेश राजवाड़े, सरपंच  शिमला सिंह, उपसरपंच  लक्ष्मनिया राजवाड़े, प्राचार्य जरमिना किडो शिक्षक अजय सिंह देव, शिक्षिका अन्नपूर्णा सिंह, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सिंहदेव ने बनने वाले सामुदायिक शौचालय के स्थल का ग्राम बैगा के साथ मिलकर भूमिपूजन किया। इसके अलावा पास के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन कर रहे स्कूली बच्चों से प्रत्येक बुधवार को निर्धारित मीनू के अनुसार मिलने वाले अंडे के बारे में पूछा तो स्कूली बच्चों ने अंडा नहीं मिलने की जानकारी दी, जिस पर जंप उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए शिक्षिकाओं को समूह बदलने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news