महासमुन्द

पिथौरा बंद रहा, दुकानों के शटर नहीं खुले
02-Jul-2022 1:43 PM
पिथौरा बंद रहा, दुकानों के शटर नहीं खुले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  2 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद के तहत शनिवार को पिथौरा बंद भी पूर्णत: सफल रहा।
उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड की क्षेत्र में भी व्यापक प्रतिक्रिया हुई है। क्षेत्र वासी घटना से अत्यधिक गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा कल रात में ही हिन्दू संगठनों द्वारा नगर के दुकानदारों से मिल कर शनिवार को नगर बन्द कर विरोध प्रदर्शन की अपील की थी। इसके बाद आज प्रात: से ही नगर एवं आसपास क्षेत्र की दुकानों के सुबह से ही शटर तक नहीं खुले। व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल द्वारा बन्द को समर्थन दिया गया है, वहीं बंद में भी कभी बंद नहीं रहने वाला सब्जी बाजार भी आज पूरी तरह बंद है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा कर सभी चौक चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती की गई है। बहरहाल दोपहर एक बजे सामाचार लिखे जाने तक नगर शांतिपूर्वक पूर्णत: बंद है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news