महासमुन्द

अमलोर में होंगे साढ़े 26 लाख के विकास कार्य
02-Jul-2022 4:26 PM
अमलोर में होंगे साढ़े 26 लाख के विकास कार्य

संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जुलाई।
ग्राम पंचायत अमलोर में 26 लाख 50 हजार रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कल शुक्रवार को ग्राम पंचायत अमलोर में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें ग्राम अमलोर में छह लाख की लागत से दो सामुदायिक भवन निर्माण, पांच लाख की लागत से आदिवासी भवन निर्माण, साढ़े छह लाख की लागत से पंचायत भवन में अहाता निर्माण तथा ग्राम केडियाडीह में दो लाख की लागत से रंगमंच निर्माण, एक लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, छह लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण शामिल हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर चंद्राकर की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, राधेलाल सिन्हा, राधेश्याम ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, बाबूलाल मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। जिस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास की सौगात दिलाने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामप्रसाद ध्रुव, हरख राम ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, खिलावन निषाद, सदाराम निषाद, सियाराम निषाद,  सुमित्रा बाई, गीता बाई, नान्हे दाऊ निषाद, रामलाल निषाद, ओमप्रकाश निषाद, बाबूलाल ध्रुव, शत्रुघन निषाद, उमेश निषाद, कमलनारायण ध्रुव, आशाराम खैरवार, मुकेश खैरवार, गिरजाशंकर निषाद आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news