महासमुन्द

पुरानी रंजिश को ले हत्या, तीन बंदी
02-Jul-2022 5:04 PM
पुरानी रंजिश को ले हत्या, तीन बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जुलाई।
पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 1 जुलाई को सूचक धरमसिंह चौहान पिता संतोष चौहान निवासी वार्ड नंबर 15 महलपारा सरायपाली ने देर रात थाना सरायपाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीबन 6 बजे इसका लडक़ा दुष्यंत चौहान, भतीजा लक्ष्मण चौहान और नाती अंकित चौहान तीनों पैदल मेला देखने के लिये राजमहल मैदान सरायपाली गये थे।

मेले से लौटते समय रात करीबन 8:30 बजे राजमहल के पीछे से गणेश जायसवाल निवासी संजयनगर सरायपाली पुरानी रंजिश को लेकर दुष्यंत चौहान को धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दी है। अस्पताल में उसकी मौत की पुष्टि हुई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में मर्ग इंटिमेशन कायम कर मर्ग पर से धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना सरायपाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तत्काल रवाना किया। आरोपी के पता तलाश के दौरान मुखबिर से आरोपी गणेश जायसवाल को योगेश जायसवाल द्वारा मोटर सायकल में बिठाकर बरमकेला तरफ जाने की सूचना मिली।
 पुलिस टीम बरमकेला तरफ रवाना हुई। रास्ते में योगेश जायसवाल मोटर सायकल से आते दिखा। उसे रोककर आरोपी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि आरोपी को उसके मामा गांव ग्राम खैरगड़ी थाना सरिया जिला रायगढ़ उसके मामा यहां छोड़ आया है।

पुलिस योगेश जायसवाल को साथ लेकर ग्राम खैरगड़ी रवाना हुई और वहां आरोपी के मामा के घर दबिश दी। इस दौरान पता चला कि आरोपी के वहां से कहीं दूसरी जगह चला गया है।
 आरोपी का आसपास पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान आरोपी को विग्नेश महापात्र के साथ मोटर सायकल  से भागते देखा गया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गणेश जायसवाल को पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी के साथ पुलिस ने योगेश जायसवाल एवं विग्नेश महापात्र को भी आरोपी को भगाने में सहयोग करने के कारण गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी गणेश जायसवाल से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया है। आरोपी गणेश जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 4 संजयनगर थाना सरायपाली, योगेश जायसवाल उम्र 22 साल साकिन संजयनगर सरायपाली एवं विग्नेश कुमार महापात्र उम्र 25 वर्ष साकिन खैरगढ़ी थाना सरिया जिला रायगढ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news