सरगुजा

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा
03-Jul-2022 8:12 PM
स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ई-रिक्शा

अम्बिकापुर, 3 जुलाई। पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अंदरुनी इलाकों में यातायात की सुविधा प्रदान करने के लिए आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन ने आज साल्ही गांव में ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा-क्लस्टर प्रमुख मनोज कुमार शाही ने आज उन्नति समूह की अध्यक्ष बंधन पोर्ते, को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी।

उन्नति स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष बंधन पोर्ते ने कहा कि आज उन्नति समूह को अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से ई रिक्शा प्रदान किया गया, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। इससे हम तीनों ग्रामों के निवासियों को आवागमन के लिए होने वाली परेशानियों को दूर कर सकेंगे। साथ ही यह हमारे समूह के आय में भी वृद्धि करने में सहायक होगा।

इस मौके पर क्लस्टर प्रमुख श्री शाही ने कहा कि यह ई - रिक्शा उन्नति समूह की महिलाओं को न सिर्फ उनकी आय में वृद्धि का माध्यम बनेगा, अपितु तीनों ग्राम को भी इस सेवा से आवागमन में आने वाले परेशानियों से निजात मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news