महासमुन्द

तीन लडक़ों ने बाइक सवार को रोका, डिक्की में रखे 10 हजार नगद व मोबाइल लूट फरार
05-Jul-2022 2:52 PM
तीन लडक़ों ने बाइक सवार को रोका, डिक्की में रखे 10 हजार नगद व मोबाइल लूट फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जुलाई।
सडक़ पर स्कूटी में बैठे युवकों से रास्ता पूछना बाइक सवार को महंगा पड़ गया। तीन लडक़ों ने बाइक सवार को आगे जाकर रोका और उसकी डिक्की में रखे 10 हजार रुपए नकद व मोबाइल लेकर फरार हो गए। रात अधिक होने के कारण बाइक सवार ने घटना की जानकरी सुबह पुलिस को दी। सभी आरोपी इस वक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है।

घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली के पास रात की है। सरायपाली पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की पहचान उनके बाइक नंबर से हो गई है। आरोपी सरायपाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। ग्राम मुड़पहार निवासी राजेश कुमार भोई 29 जून रात साढ़े 12 बजे अपने बच्चे की तबियत खराब होने की सूचना पर ससुराल सिरबोड़ा जा रहा था। वह रात में अपनी बाइक से निकले थे। ग्राम जोगनीपाली के पास सडक़ किनारे स्कूटी क्रमांक सीजी 06 जीएस 9824 खड़ी थी, जिसमें तीन युवक बैठे थे। उसके पास रुककर कुटेला चौक का रास्ता पूछा और बताने के बाद आगे निकल गया।

थोड़ी देर बाद तीनों स्कूटी में आए और प्रार्थी को रोककर धक्का मुक्की देते हुए डिक्की में रखे 10 हजार रुपए व जेब से मोबाइल लेकर फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद प्रार्थी भी ससुराल सिरबोड़ा की ओर चला गया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों की पहचान सरायपाली पुलिस ने कर ली है। प्रार्थी के बताए स्कूटी नंबर से पहचान हुई है।

थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि पहचान के बाद तीनों आरोपियों के घर दबिश भी दी गई है, लेकिन वे नहीं मिले। टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news