महासमुन्द

अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर से महासमुंद लौटे 10 स्वयं सेवक
07-Jul-2022 2:55 PM
अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर से महासमुंद लौटे 10 स्वयं सेवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय अमहादाबाद, गुजरात द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर 27 जून से तीन जुलाई तक लालभाई दलपत भाई कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस शिविर में नौ राज्य एवं दो केंद्र शासित प्रदेश से लगभग दो सौ स्वयंसेवकों ने सहभागिता दर्ज की। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय एकता शिविर से सात दिनों बाद  10 स्वयंसेवक महासमुंद लौटे हैं।

इस शिविर में महासमुंद जिला से जिला संगठक रासेयो डा मालती तिवारी के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा,  राजेश्वरी सोनी, कमला दीवान के मार्गदर्शन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद से स्वयंसेवक ऋषभ राजपूत, पूर्णिमा साहू, भूपेश साहू, भोजराज सोनी एवं गीतांजलि बाघ शा.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बलौदा सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मिलित हुए।

इस राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्देश्य राज्यों की जो कला ए संस्कृति एवेशभूषाए लोक नृत्यए रहन सहन एवं भाषाओं का आदान प्रदान करते हुए अनेकता में एकता का परिचय देना था। इस शिविर में रासेयो दिनचर्या के अनुसार प्रतिदिन योग सत्र में योग विशेषज्ञ द्वारा योग कराकर उनसे होने वाले लाभ, योग की महत्ता को समझाते हुए हमारे दैनिक दिनचर्या में उसके उपयोग को बताया गया।

प्रतिदिन बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा शिवरार्थियों को अपने विषय से संबंधित शिक्षा प्रदान किया गया। रासेयो देशी खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति प्रतिदिन किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगितों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में स्वयंसेवकों ने बारहमासी, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा नृत्य, गौरा गौरी, होली, सोहर गीत, कर्मा, ददरीया नृत्य का प्रदर्शन किया । वाल पेंटिंग में भी छग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शिविर में तृतीय दिवस, सोशल मीडिया और डिजिटल इंडिया से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

रैफलिंग भी कराया गया।
पांचवें दिन मिट्टी संरक्षण की जानकारी प्रदान की गई। अंतिम दिवस सभी स्वयंसेवकों को पर्यटन स्थल भ्रमण कराया गया जिसमें साबरमती आश्रम,साबरमती नदी, दांडी यात्रा स्थल, गांधी कुटीर म्यूजियम, हनुमान मंदिर, डायनासोर पार्क बडोदरा का भ्रमण किया। सभी स्वयंसेवकों को अंतिम दिवस प्रमाण पत्र वितरण किया गया । इस सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों को राज्य एनएसएस अधिकारी पदेन उपसचिव छग शासन डा समरेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक रासेयो रविवि रायपुर, डॉ नीता बाजपेयी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद, डा मालती तिवारी, डॉ एलएस गजपाल,डॉ अनुसुइया अग्रवाल, प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डॉ अमृत लाल पटेल, प्राचार्य शासकीय भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बलौदा, कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी और कमला दीवान, कल्पना भगत, समीक्षा चंद्राकर एवं दोनों महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एकर्मचारियों एवं रासेयो स्वयंसेवकों ने हर्ष जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news