महासमुन्द

एकतरफा चाहत में 5 कत्ल के बाद खुदकुशी, सन्नाटा पसरा
19-May-2024 7:30 PM
एकतरफा चाहत में 5 कत्ल के बाद खुदकुशी, सन्नाटा पसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 19 मई।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के थरगांव में शनिवार को 5 हत्या के बाद आरोपी के फांसी लगाने की घटना के बाद चारों ओर सन्नाटा दिखाई दे रहा है।  गांव में शनिवार को दिन भर पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे रहे।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी एक तरफा प्यार के प्रतिशोध की बात सामने आ रही है। मृतक परिवार के घर के आसपड़ोस वाले बताते हंै कि इस परिवार के इकलौते बेटे के विवाह की तैयारियों के लिए ही हेमलाल साहू की पुत्री ममता मायके आयी थी। चूंकि ममता करीब 5 वर्ष पूर्व तक आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर के यहां दर्जी काम सीखने जाती थी। काम सीखने के दौरान ही आरोपी पप्पू ममता को एकतरफा चाहने लगा और उसने इसका इजहार भी  कर दिया।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : संपादकीय : किस्म-किस्म के प्रेम और सेक्स संबंधों से पैदा हिंसा

परन्तु ममता ने अपने पिता को पप्पू की हरकत बताई। इस पर ममता के पिता हेमलाल ने थाना सलिहा में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके कारण पप्पू को 15 दिन हवालात में रहना पड़ा था।

इस घटना ने पप्पू के दिलोदिमाग मे प्रतिशोध की भावना भडक़ गई। इस बीच ममता की शादी सरसींवा में हो गयी और वह ससुराल चली गयी। ससुराल से ज़ब वह आती तो जल्द ही वापस चली जाती थी।

परन्तु इस बार वह अपने भाई की शादी के लिए खरीददारी करने आई तो लिहाजा वह ग्राम में ही रुकी थी।

आरोपी हेमलाल का पड़ोसी हो था लिहाजा उसे वह प्रतिदिन देखता था। इस बीच शुक्रवार की रात उसकी प्रतिशोध की ज्वाला इतनी भडक़ी की वह खुद को रोक नहीं पाया और कुल्हाड़ी लेकर हेमलाल के घर में कूद गया और देखते ही देखते एक अविश्वसनीय कार्य को अंजाम देते हुए घर मे मौजूद परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद जब उसे महसूस हुआ कि अब वह कानून के चंगुल में मारा जाएगा, इसलिए उसने खुद भी घटना स्थल पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

जांच के बाद होगा खुलासा
घटना के संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है जिसके लिये फारेंसिक टीम को बुलाया गया है और मृतकों के सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भी भेजा गया है। घटना के जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

आंगन से घुसा था आरोपी
इस संबंध में सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि घर के सारे दरवाजे बंद थे।  आरोपी के द्वारा दीवार फांदकर आंगन में प्रवेश करके एक-एक करके सभी की हत्या कर आरोपी के द्वारा घर के पीछे हिस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है और शव के बगल में खून से सनी हुई एक धारदार टांगी मिली है जिससे आरोपी ने सभी की हत्या की है।  

2017 में जेल जा चुका था आरोपी
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ इसी घर की एक महिला ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी,  जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। संभवत: इसी रंजिश में आकर आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा।

अलग-अलग कमरे में मिली लाश
पड़ोस में रहने वाले पप्पु टेलर शुक्रवार की देर रात पड़ोसी के मकान में दीवार फांदकर दाखिल हुआ। इस दौरान घर के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे जिसे आरोपी ने एक-एक करके पांच लोगों की बेरहमी से जान लेकर खुद भी फांसी के फंदे में झूल गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news