महासमुन्द

खबर पढक़र चिटफंड कंपनी में जमा रकम की वापसी की आस में कलेक्टोरेट पहुंचे रहे उपभोक्ता, मायूस होकर लौटे
07-Jul-2022 4:57 PM
खबर पढक़र चिटफंड कंपनी में जमा रकम की वापसी की आस में कलेक्टोरेट पहुंचे रहे उपभोक्ता, मायूस होकर लौटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
चिटफंड कंपनी में जमा रकम की वापस के लिए जिला कार्यालय पहुंच रहे उपभोक्ता मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। जबकि प्रशासन ने जारी विज्ञप्ति में उपभोक्ताओं को कंपनियों से मिले बॉन्ड, रसीद के साथ संपर्क करने की बात को लेकर खबर प्रकाशित कराया था। वहीं राशि लेने उपभोक्ताओं का कलेक्टोरेट पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। लेकिन जानकारी मिलने पर वापस लौटते रहे। दरअसल, प्रशासन की ओर से मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले उपभोक्ताओं को प्रशासन द्वारा कंपनियों की जब्त संपत्ति नीलाम करने के बाद मिली राशि वापस के लिए संपर्क करने की सूचना दी गई थी।

इसमें उन्हें कंपनी से मिले बॉन्ड रसीद और राशि प्राप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से कुछ महीने पहले जमा किए गए दस्तावेज राशि की जानकारी और बदले में मिली रसीद के साथ जिला कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। सूचना के आधार पर सुबह से लोग जिला कार्यालय राशि मिलने की आस में कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्हें अफसरों ने बताया कि उनकी निवेश की राशि जिन जिलों में कंपनी द्वारा निवेश की गई है, वहां की जब्त संपत्तियों को नीलाम कर राशि उपभोक्ताओं को दी जाएगी। इसके लिए उन्हें उक्त सभी दस्तावेजों के साथ उन जिला कार्यालय में संपर्क करना होगा।

यह जानकारी मिलते ही पहुंचे उपभोक्ता मायूस होकर वापस लौट गए। प्रशासन की ओर से बताया गया कि शासन ने विभिन्न चिटफंड कंपनियों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संपत्ति खरीदी थी जिसे शासन द्वारा जब्त कर नीलाम की गई है। इसमें दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर कोरबा और धमतरी शामिल है। जिसमें यहां के निवेशक उक्त जिलों में संपर्क करने जा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news